Tags

Railway App Update: 1 मार्च से बंद हो जाएगा पुराना ‘UTS’ ऐप! रेलवे ने लॉन्च किया नया ‘RailOne’ प्लेटफॉर्म; आज ही करें डाउनलोड

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 1 मार्च से आपका पुराना 'UTS' ऐप काम करना बंद कर देगा। इसकी जगह नया 'RailOne' ऐप ले रहा है, जहाँ टिकट बुकिंग पर 3% की छूट और कई नई सुविधाएँ मिलेंगी। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए अभी पढ़ें।

By Pinki Negi

Railway App Update: 1 मार्च से बंद हो जाएगा पुराना 'UTS' ऐप! रेलवे ने लॉन्च किया नया 'RailOne' प्लेटफॉर्म; आज ही करें डाउनलोड।
Railway App Update

भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के लिए “एक रेलवे, एक ऐप” की नीति लागू करने जा रहा है। इसके तहत मार्च 2026 से अनारक्षित टिकट बुक करने वाला ‘UTS’ ऐप पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और इसकी जगह नया ‘रेलवन’ (RailOne) ऐप लेगा। अब यात्रियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि पूरे देश में रेल टिकट और अन्य सुविधाओं के लिए केवल यही एक ऐप काम करेगा। खास बात यह है कि रेलवे ने 14 जनवरी से रेलवन ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर 3% किराए की छूट देना भी शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों का सफर आसान और सस्ता दोनों होगा।

‘रेलवन’ ऐप से घर बैठे बुक करें टिकट

रेलवे का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा यात्री ‘रेलवन’ (RailOne) ऐप का इस्तेमाल करें ताकि उन्हें स्टेशन पर टिकट खिड़की या एटीवीएम मशीनों की लंबी लाइनों में न खड़ा होना पड़े। वर्तमान में जो सुविधा यात्री ‘यूटीएस’ ऐप के जरिए उठा रहे थे—जैसे बिना किसी से बात किए या लाइन में लगे सीधे मोबाइल से टिकट खरीदना—वही सारी सुविधाएं अब ‘रेलवन’ पर और भी बेहतर तरीके से मिलेंगी। डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए ही रेलवे इस नए ऐप पर विशेष ध्यान दे रहा है, ताकि यात्रियों का समय बचे और उनका सफर और भी आसान हो सके।

मार्च 2026 से बंद हो जाएगा UTS ऐप

रेलवे ने अपने डिजिटल सिस्टम में बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए सीधे मोबाइल पर मिलने वाला ‘यूटीएस’ (UTS) ऐप मार्च 2026 से पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है—अब इस ऐप से मंथली पास (सीजन टिकट) बुक करने का विकल्प हटा दिया गया है। अगले तीन महीनों के भीतर इस ऐप को पूरी तरह डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा, जिसके बाद सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से नए ‘रेलवन’ (RailOne) ऐप पर शिफ्ट होना होगा।

रेलवे का आधिकारिक आदेश

रेलवे ने इस बदलाव पर तेज़ी से काम शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड की घोषणा के अनुसार, 1 मार्च 2026 से अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुक करने के लिए केवल नया ऐप ही एकमात्र अधिकृत (Authorized) प्लेटफॉर्म होगा। इसका मतलब है कि पुराने सभी ऐप्स को हटाकर अब इसी एक डिजिटल माध्यम से देश भर के रेल यात्री अपनी टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

रेलवन ऐप पर ही मिलेंगे अब आरक्षित और अनारक्षित टिकट

मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा के अनुसार, रेलवे के नए ‘रेलवन’ (RailOne) ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसी एक ऐप पर न केवल जनरल (अनारक्षित) टिकट, बल्कि रिजर्वेशन (आरक्षित) टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के अनुभव को सरल बनाना है, ताकि यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरत—चाहे वह टिकट बुकिंग हो या जानकारी—सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी हो जाए।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें