
अक्सर कार या बाइक से सफर करते समय ड्राइविंग लाइसेंस, RC, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन जैसे भारी-भरकम दस्तावेज साथ लेकर चलना मुश्किल होता है, और इनके खोने का डर भी बना रहता है। लेकिन अब आपको इन कागजों की फिजिकल कॉपी जेब में रखने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ऐसे डिजिटल तरीके पेश किए हैं, जिनकी मदद से आप बिना असली दस्तावेज साथ लिए भी बेफिक्र होकर गाड़ी चला सकते हैं। यदि ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है, तो आप अपने मोबाइल के जरिए ये दस्तावेज दिखा सकते हैं और पुलिस इसे पूरी तरह मान्य मानेगी, जिससे आप भारी जुर्माने या चालान से बच जाएंगे।
अब WhatsApp पर मिलेंगे गाड़ी के कागज़
सफर के दौरान अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस या RC घर भूल गए हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने DigiLocker की सेवाओं को अब सीधे WhatsApp पर उपलब्ध करा दिया है। आपको बस अपने फोन में आधिकारिक नंबर 9013151515 सेव करना है और उस पर ‘Hi’ या ‘DigiLocker’ लिखकर मैसेज भेजना है। इसके बाद आप चुटकियों में अपना ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और RC डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगे जाने पर व्हाट्सएप पर दिखाए गए ये डिजिटल दस्तावेज पूरी तरह कानूनी रूप से मान्य हैं।
DigiLocker को मिली कानूनी मान्यता, बस फोन में रखें ये ऐप
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अब DigiLocker में मौजूद डिजिटल दस्तावेजों को भौतिक कागजों (Hard Copy) के बराबर कानूनी मान्यता दे दी है। इसका मतलब है कि चेकिंग के दौरान यदि आप ऐप में अपना लाइसेंस या RC दिखाते हैं, तो पुलिस उसे मानने से इनकार नहीं कर सकती। हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर उस पर अकाउंट बनाना होगा और अपने दस्तावेजों को ‘Fetch’ या अपलोड करना होगा। एक बार दस्तावेज ऐप में सेव हो जाने के बाद, आपको भविष्य में असली कागज़ात साथ लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।









