Tags

PAN Card Alert: आपका पैन कार्ड काम करना बंद तो नहीं कर गया? घर बैठे 1 मिनट में ऐसे चेक करें अपना स्टेटस; वरना रुक जाएंगे बैंक के काम।

पैन कार्ड बंद होने से आपकी बैंकिंग और सैलरी अटक सकती है! क्या आपका कार्ड अभी भी एक्टिव है? कहीं वह 'Inactive' तो नहीं हो गया? घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में अपना स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहाँ जानें।

By Pinki Negi

PAN Card Alert: आपका पैन कार्ड काम करना बंद तो नहीं कर गया? घर बैठे 1 मिनट में ऐसे चेक करें अपना स्टेटस; वरना रुक जाएंगे बैंक के काम।
PAN Card Alert

आज के समय में पैसों के लेन-देन और बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए पैन कार्ड उतना ही जरूरी है जितना कि आधार कार्ड। अगर आपका पैन कार्ड किसी वजह से बंद हो जाता है, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने या बैंक से जुड़े जरूरी काम करने में भारी दिक्कत आ सकती है। कई बार हमें पता भी नहीं चलता और हमारा पैन कार्ड अमान्य (Inactive) हो जाता है। इसलिए, यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका कार्ड अभी एक्टिव है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको बेहद आसान स्टेप्स बताएंगे जिनसे आप घर बैठे चुटकियों में अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल से कैसे चेक करें अपना पैन कार्ड स्टेटस?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट e-portal.incometax.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Verify Your PAN’ के विकल्प को चुनें।
  • स्टेप 3: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। यहाँ अपना पैन नंबर, अपना पूरा नाम, जन्मतिथि और अपना मोबाइल नंबर सही-सही भरें।
  • स्टेप 4: सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे स्क्रीन पर दर्ज करें और ‘Validate’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: यदि आपका पैन कार्ड सही है और बंद नहीं हुआ है, तो स्क्रीन पर “PAN is Active and details are as per PAN” का मैसेज दिखाई देगा।

इसका मतलब है कि आपका पैन कार्ड पूरी तरह काम कर रहा है और आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

PAN नंबर का गणित

पैन कार्ड पर लिखा 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर कोई रैंडम नंबर नहीं होता, बल्कि इसमें आपकी पूरी पहचान छिपी होती है। आइए जानते हैं इसका मतलब:

  • पहले 3 अक्षर (Alphabet Series): ये AAA से लेकर ZZZ के बीच की एक सीरीज होती है, जो आयकर विभाग द्वारा ऑटो-जेनरेट की जाती है।
  • चौथा अक्षर (Status of Holder): यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बताता है कि कार्ड किसका है।
    • P – व्यक्तिगत (Individual) व्यक्ति के लिए।
    • C – कंपनी (Company) के लिए।
    • H – हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए।
    • F – फर्म या पार्टनरशिप के लिए।
  • पांचवां अक्षर (Surname): यह कार्डधारक के सरनेम (Surname) का पहला अक्षर होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपका नाम ‘अमित Sharma’ है, तो पाँचवाँ अक्षर ‘S’ होगा।
  • अगले 4 नंबर (Sequential Numbers): ये 0001 से लेकर 9999 के बीच के रैंडम नंबर होते हैं।
  • अंतिम अक्षर (Check Digit): आखिरी में एक अल्फाबेट होता है जो कोड की शुद्धता को जांचने के लिए इस्तेमाल होता है।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें