Tags

300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कितने KW का सोलर पैनल चाहिए? जानें

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप सोलर पैनल के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कितने KW के सोलर पैनल की जरूरत होगी।

By Manju Negi

क्या आप बढ़ते बिजली बिल की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको टेंशन करने की जरूत नहीं है क्योंकि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का फायदा उठाकर आप अपने घर की छत में सोलर पैनल लगा सकते हैं। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके तहत भारी मात्रा में सब्सिडी मिल रही है जो आपके सोलर पैनल लगाने के खर्चे को कम करने में मदद करेगी।

सोलर पैनल, धूप में चार्ज होकर बिजली प्रदान करते हैं, जिसका इस्तेमाल आप घर के बिजली उपकरणों को चलाने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ आप अतरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। आइए इस लेख में जानेंगे कि 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कितने KW का सोलर पैनल घर पर इंस्टाल करना होगा।

300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कितने KW का सोलर पैनल चाहिए? जानें

300 यूनिट के लिए कितने KW का सोलर पैनल चाहिए?

अगर आप हर महीने 300 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस हिसाब से 3 kW वाले क्षमता का सिस्टम लेना होगा। यह हर महीने आपकी इतनी बिजली देने का काम करेगा। यह ऑन-ग्रैंड सिस्टम लगेगा। इसको लगाने के लिए करीबन 200 से 350 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।

अब 3 kW क्षमता वाला सोलर सिस्टम एक दिन अथवा एक महीने में कितनी बिजली बना पाता है, यह मौसम और स्थान पर निर्भर करता है। यह रोजाना 9 से 12 kWh बिजली उत्पन्न कर सकता है। यह आसानी से माह में 300 यूनिट तक बिजली दे सकता है।

सब्सिडी और जरुरी शर्तें

  • पीएम घर योजना के तहत 1 kW से 3 kW तक के सिस्टम पर सब्सिडी दी जाती है।
  • अगर घर पर 3 kW का सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो 8 से 10 पैनल 330 अथवा 400 वाट के होने चाहिए।
  • सोलए पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ आपको ता मिलेगा जब योजना में ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवार के खाते में सब्सिडी के पैसे भेजे जाते हैं।
Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें