Tags

Bhartiya Nyay Sanhita 303(2): कितने हजार की चोरी पर पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई? समझिए नया कानून

सरकार ने कानून में बड़ा बदलाव किया है। अब Bhartiya Nyay Sanhita 303(2) के तहत एक निश्चित रकम तक की चोरी पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी। जानें यह लिमिट कितनी है, कौन शामिल है और क्या बदलाव आम जनता के लिए फायदे और नुकसान लेकर आ सकते हैं। पूरी जानकारी पढ़ें और अपडेट रहें नए नियम से।

By Pinki Negi

चोरी करना फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी दोनों ही मायनों में एक कानूनी अपराध है। यदि कोई व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ा जाता है या इज्जाम लगने पर दोषी पाया जाता है, तो उसपर पुलिस कार्रवाई करती है और उसे जेल भी हो सकती है। हालांकि कुछ मामले ऐसे भी हैं जहाँ यदि चोरी छोटी होती है तो पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह सच है। तो चलिए जानते हैं क्या है कितने हजार की चोरी पर पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई? और कानून इसपर क्या कहता है इससे जुडी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: यूपी का यह नेशनल हाईवे बनेगा 6-लेन, जमीन अधिग्रहण पर NHAI ने बताया

कितने हजार की चोरी पर पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई?

बता दें, भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अगर कोई चोरी ५००० रूपये से कम होती है तो फिर पोलिस इसपर कोई एक्शन नहीं लेगी। दरअसल हाल ही में एमपी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक शख्स ने अपने 125 रूपये के रसगुल्ले चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन धारा 303(2) के तहत चोरी 5000 रूपये से कम होने के चलते यह मामला दर्ज नही किया गया, क्योंकि यह एक नॉन-सीरियस क्राइम माना जाता है।

बीएनएस के तहत बनाए गए नए कानून के तहत पांच हजार रूपये से कम की चोरी असंगय अपराध की श्रेणी में आती है, यानी छोटी चोरी के लिए पोलिस एफआईआर दर्ज या सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती है।

यह भी देखें: कोर्ट में झूठ बोलने पर कितनी सजा मिलती है? जानें क्यों है यह अपराध

ऐसे मामलों में क्या करें?

कई मामले देखे जाते हैं जहाँ चोरी होने के बाद लोगों के मामले पुलिस दर्ज नहीं करती, क्योंकि यह मामले 5000 रूपये से कम के होते हैं। ऐसे में अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती यही तो आप इस्तगाशा न्यायालय जा सकते हैं, वहां अगर अदालत की और से पुलिस को कर्रवाई करने का आदेश दिया जाता है तो पुलिस को कार्रवाई करनी होगी।

यह भी देखें: बैंक में जमा आपके पैसे का कितना है इंश्योरेंस? 99% लोग नहीं जानते यह जरूरी बात

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें