Tags

Termite Solution: घर में दीमक लग गई? टेंशन न लें, सिर्फ 50 रुपये खर्च करके पाएं छुटकारा

एक बार घर पर दीमक लग जाए तो और लाखों का सामान ख़राब न हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। दीमक ऐसी बला होती है जो महंगे से महंगे लकड़ी को खा कर खोखला कर देती है। लेकिन आप सिर्फ 50 रूपए खर्च करके अपने घर से इन्हे जड़ से खत्म कर सकते हैं।

By Manju Negi

क्या आपके घर में भी दीमक का आतंक है और आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो अब आपका यह टेंशन खत्म होने वाला है। दीमक बहुत छोटे छोटे कीड़े होते हैं जो नमी अथवा सीलन के कारण घर की दीवारों और लकड़ी जैसे दरवाजे, खिड़कियों को खाकर खोखला बना देते हैं। लोग इन्हे भगाने के लिए हजारों रूपए खर्च करते हैं लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है। आज हम आपको इस लेख में 50 रूपए में आने वाली वाला मामूली सामान जो घर पर ही मौजूद रहता है। आप इन प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर दीमक को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

Termite Solution: घर में दीमक लग गई? टेंशन न लें, सिर्फ 50 रुपये खर्च करके पाएं छुटकारा

सस्ते और असरदार घरेलू नुस्खों से दीमक को भगाएं

दीमक का घर से सफाया करने के लिए आपको घरेलू उपाय अपनाने हैं जो बहुत ही कारगार साबित होने वाले हैं। ये घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं।

हींग का घोल-

घर में दीमक लग गई है तो इसको भगाने के लिए आपको हींग का घोल बनाना है। आपको एक स्प्रे बोतल लेनी है और उसमें पानी के साथ आधार चम्मच हींग डालकर घोल को छिड़कना है। इसकी तेज गंध से दीमक मर जाएंगे।

केरेले और नीम का रस-

आपको एक बोतल में करेले और नीम की पत्तियां कूटनी है और इसका रस मिलकर स्प्रे करना है। जहाँ पर दीमक लगी है वहां पर दो से तीन बार इसका छिड़काव करें।

लाला मिर्च पाउडर-

आपको सूखी लाल मिर्च का पाउडर पानी में घोलना है और स्प्रे करना है अथवा आप इसके पेस्ट को दीमक के सुरंगों में भर सकते हैं। मिर्च की जलन से दीमक मर जाएंगे।

सिरका और नीम्बू-

आपको आधा कप सिरका और नीम्बू का रस घोलकर छिड़काव करना है। यह घोल दीमक को मरने में सक्षम होता है साथ ही उनके आने जाने के रास्तों को बंद कर देता है।

लौंग का पानी-

पानी में आपको लौंग का पाउडर डालकर घोलना है और दो से तीन घंटे के बाद इसे छाने और स्प्रे बोतल में भरने। इसे उस जगह पर छिड़के जहाँ पर दीमक लगा है इससे वे भाग जाएंगे।

बोरेक्स पाउडर-

जिस भी लकड़ी पर दीमक लगा है आपको पानी में बोरेक्स पाउडर डालकर घोलना है। इसका छिड़काव करना है। इससे दीमक का पाचन तंत्र प्रभावित होता है और वह मर जाता है।

नमक और नीम का तेल-

आपको नामक का घोल बनाकर छिड़कना है और नीम के तेल का इस्तेमाल करना है। नमक का पानी छिड़कने से दीमक डिहाइड्रेट का शिकार होता है और नीम के तेल ये दोबारा नहीं आ पाते हैं। यह एक प्राकृतिक कीटनाशक होते हैं।

अगर आप इन सरल टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके घर से दीमकों का आतंक खत्म हो जाएगा।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें