Tags

बैटरियों की छुट्टी! आ रहे हैं हाई-पावर सोलर सेल, जो पूरी तरह बदल देंगे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

एनर्जी सेक्टर में होने वाली है सबसे बड़ी क्रांति! नई तकनीक से बने हाई-पावर सोलर सेल अब बैटरियों की जगह लेंगे और घर से लेकर इंडस्ट्री तक बिजली के इस्तेमाल का तरीका पूरी तरह बदल देंगे। जानें कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी और क्यों इसे भविष्य की सबसे स्मार्ट एनर्जी इनोवेशन कहा जा रहा है।

By Pinki Negi

बैटरियों की छुट्टी! आ रहे हैं हाई-पावर सोलर सेल, जो पूरी तरह बदल देंगे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

नवीनीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए Ambient Photonics जो एक अमेरिकी क्लीन-टेक कंपनी है, यह लो लाइट सोलर सेल तकनीक विकसित करती है ने एक नया अध्याय जोड़ा है। यह कंपनी पारंपरिक चालित उपकरणों को बदलकर उन्हें प्राकृतिक या कृत्रिम रौशनी से ऊर्जा प्राप्त करने में सक्षम बनती है। जहाँ यह कंपनी डाई-सेंसिटाइज्ड सोलर सेल्स के जरिए छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है, वहीँ तकनीक हाई स्कूल विज्ञान प्रयोगों में छात्रों द्वारा बेरीज की मदद से बनाई जाती है। हालाँकि एम्बिएंट फोटोनिक्स ने इसे औधोगिक स्तर पर अत्याधुनिक तरीके से अपनाया है।

यह भी देखें: Waaree Flexible solar panel: इस सोलर कंपनी ने लॉन्च किए लाइट-वेट और फ्लेक्सिबल सोलर पैनल, कहीं भी लगा सकते हैं

बैटरी पर निर्भरता में कटौती की उम्मीद

बता दें, साल 2022 में दुनिया ने रिकॉर्ड 62 मिलियन टन ई-वेस्ट पैदा किया, जो एक परेशान करने वाला आंकड़ा है। बता दें, सीईओ बेट्स मार्शल के अनुसार उनकी डाई-सेंसिटाइज्ड सोलर सेल्स पारम्परिक बैटरियों की तुलना में 90% कम कार्बन डाईऑक्साइड उतसर्जन करती है। यह सोलर सेल्स फोटोसिंथेसिस प्रक्रिया की नकल करते हैं, जिसमें डाई क्लोरोफिल की तरह काम करता है। जब उसपर रोशनी गिरती है तो इलेक्ट्रॉनिक्स निकलते हैं और ग्लास प्लेट्स के जरिए ऊर्जा उत्पन्न होती है।

यह भी देखें: यूपी में सोलर पैनल लगवाना हुआ आसान! मिलेगी ₹78,000 की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं फायदा

Ambient Photonics से कम होगी जटिलताएं

आज के समय Ambient Photonics की Dye-Sensitized Cells तीन गुना अधिक ऊर्जा उप्तन्न करती है, इसमें माउस, रिमोट और आधुनिक शेल्फ डिस्प्ले जैसे उपकरणों में बैटरियों की जरूरत ख़त्म की जा सकती है। हालांकि 1980 के दशक में सोलर सेल्स का उपयोग कैलकुलेटर जैसे उपकरणों में किया गया था, लेकिन इसकी क्षमता बेहद ही सीमित थी। वहीं Ambient Photonics की Dye-Sensitized Cells लॉजिस्टिक की जटिलताएं और अननोटिस्ड फुटप्रिंट को भी कम करने में मददगार है।

कंपनी का उद्देश्य

इस कड़ी में कंपनी का उद्देश्य सोलर सेल्स की कीमतों को मजबूत बैटरी तकनीक के सामान बनाना है। फिलहाल के लिए एम्बिएंट फोटोनिक्स अपने पहले प्लांट से लाखों सोलर सेल्स के उत्पादन की तैयारी में है और वर्ष 2026 तक यह संख्या करोड़ों में पहचान बनाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही कंपनी ने कई कंपनियों जैसे लेनोवो और अन्य बड़े ग्राहकों के पहले बैच की आपूर्ति भी शुरू कर दी है।

यह भी देखें: Tata 3kW रूफटॉप सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी, जानें निवेश से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें