आजकल की बढ़ती महंगाई में टेलीकॉम कंपनियां भी रिचार्ज महंगे कर रही है और नए महंगे प्लान लॉन्च कर रही है, इस समस्या से हर कोई यूजर्स परेशान है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एयरटेल कंपनी इस समस्या से राहत दिलाने हेतु अपने यूजर्स के लिए नया प्रोग्राम पेश किया है, इसका नाम Referral Program है। अगर आप इस प्रोग्राम में शामिल होकर अपने दोस्तों को एयरटेल सर्विस से जोड़ते हैं तो आप 300 रूपए तक की छूट का लाभ प्राप्त करके अपना अगला रिचार्ज फ्री में बिना पैसे खर्च किए कर सकते हैं।

Airtel ‘Refer a Friend’ प्रोग्राम क्या है?
एयरटेल ने यह प्रोग्राम अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए शुरू किया है। ग्राहकों को सफल रेफरल पर डिस्काउंट कूपन या सीधा डिस्काउंट दिया जाता है। प्रत्येक सफल रेफरल पर 300 रूपए तक की छूट मिल सकती है। यह फायदा आपको तब मिलेगा जब आपका कोई रिश्तेदार अथवा दोस्त एयरटेल की कोई सेवा जैसे प्रीपेड, पोस्टपेड, वाई-फाई अथवा DTH सुविधा को लेता है। आपके द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से यदि कोई सर्विस स्टार्ट करता है तो आपको शानदार तोहफा दिया जाएगा।
किस सर्विस पर मिल रही छूट?
इस डिस्काउंट कूपन का लाभ एअरटेल की विभिन्न सेवाओं पर दिया जा रहा है जिसका मूल्य भी अलग है।
सेवा | छूट की राशि |
प्रीपेड रिचार्ज | 100 रूपए का कूपन |
पोस्टपेड/Wi-Fi/DTH/ Airtel Black Bill | 300 रूपए का सीधा डिस्काउंट |
यह भी देखें- Airtel Recharge Offer: एयरटेल ग़रीबों के बजट में लाया सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग
डिस्काउंट पाने के लिए क्या करें?
अगर आप भी Refer a Friend ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को ओपन करना है और खुद को लॉगिन करना है।
- अब स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Rewards and Coupon का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फिर आपको Refer a Friend के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको SMS अथवा WhatsApp के जरिए रेफरल लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करना है।
- अगर आपके दोस्त द्वारा इस लिंक का इस्तेमाल करके एयरटेल सर्विस ली जाती है, तो इसके बाद आपको तुरंत ही डिस्काउंट मिल जाएगा।