Tags

Jawa-Yezdi Bikes: बुकिंग में तीन गुना उछाल! फेस्टिव सीजन में GST कटौती का दिखा बड़ा असर

क्या GST में कटौती से आपकी पसंदीदा Jawa या Yezdi बाइक खरीदना आसान हो गया है? त्योहारी सीज़न के दौरान इन बाइक्स की बुकिंग में तीन गुना उछाल देखा गया है! जानें कि GST दरों में बदलाव के बाद कीमतों में कितनी भारी गिरावट आई है और ग्राहक इस मौके का पूरा फायदा कैसे उठा रहे हैं।

By Pinki Negi

Jawa-Yezdi Bikes: बुकिंग में तीन गुना उछाल! फेस्टिव सीजन में GST कटौती का दिखा बड़ा असर
Jawa-Yezdi Bikes

त्यौहार के समय जावा और येज्दी (Jawa and Yezdi) मोटरसाइकिल की माँग काफी बढ़ रही है। इन बाइक को बनाने वाली कम्पनी ‘क्लासिक लीजेंड्स’ के अनुसार, इस बाइक की बुकिंग में जबरदस्त उछाल आने का मुख्य कारण GST दरों में कटौती होना, नया मॉडल लॉन्च होना और अन्य वजह है। कंपनी के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने बताया कि इस त्यौहार राजस्थान में उनकी बुकिंग पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा हो गई है।

फ्लिपकार्ट और अमेज़नसे ख़रीदे ये बाइक

क्लासिक बाइक ब्रांड जावा-येज्दी के अनुपम थरेजा के अनुसार, इस त्यौहार में 350 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक पर GST कम होने और रोडस्टर एवं एडवेंचर मॉडल के आने से बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अब ग्राहक फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर जावा की बाइक खरीद सकते है। पिछले साल फ्लिपकार्ट पर इसकी अच्छी बिक्री हुई थी

हाल ही में थरेजा ने लॉन्च हुई नई येज्दी रोडस्टर का भी ज़िक्र किया, जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है और जिसमें 50 से ज़्यादा कस्टमाइज़ेशन के विकल्प हैं; इसके अलावा, कंपनी के राष्ट्रीय नेटवर्क में से 14 डीलरशिप केवल राजस्थान के 11 शहरों में हैं।

जावा की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत

अभी जावा के पास 42, 42 एफजे, पेराक और 350 मॉडल उपलब्ध हैं। इनमें जावा 42 सबसे किफायती है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1.61 लाख रुपये है, जबकि जावा पेराक (Perak) सबसे महंगी है, जो करीब ₹2.01 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, येज्दी (Yezdi) के पोर्टफोलियो में रोडस्टर (₹1.95 लाख), एडवेंचर (₹2 लाख), और स्क्रैंबलर (₹1.98 लाख) जैसे मॉडल शामिल हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें