
जो लोग सितंबर महीने का राशन नहीं ले पाए है, उनके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बताया कि अब ऐसे लोग 15 अक्टूबर तक अपना बचा हुआ राशन ले सकते हैं। इसके साथ ही अक्टूबर माह का राशन वितरण भी शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों के बाद दिवाली आने वाली है, जिसे देखते हुए जिला आपूर्ति विभाग ने यह फैसला लिया। उत्तराखंड में लगभग 1036 राशन की दुकान है , जिनसे राज्य खाद्य योजना (SFY), प्राथमिक परिवार (PHS) और अंत्योदय श्रेणियों के लाखों कार्डधारक हर महीने अपना राशन लेते हैं।
15 अक्टूबर 2025 ले सकेंगे सितंबर महीने का राशन
जिले में अक्टूबर माह के राशन का वितरण शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से शुरू हो गया है। इसके साथ ही, जिन उपभोक्ताओं को सितंबर महीने का राशन किसी कारणवश नहीं मिल पाया था, उन्हें भारत सरकार ने बड़ी राहत दी है। ये कार्डधारक अब 15 अक्टूबर तक अपनी संबंधित दुकानों से सितंबर और अक्टूबर दोनों महीनों का राशन एक साथ ले सकेंगे।
भारी बारिश और आपदा के कारण नहीं मिला राशन
उत्तराखंड में सितंबर महीने में भारी बारिश और आपदा के कारण कई जिलों में राशन नहीं मिल पाया। कही नेटवर्क की समस्या से कई जगह ई-पॉश मशीनें काम नहीं कर सकीं, और सड़कें टूटने की वजह से गोदामों से राशन डीलरों तक भी अनाज नहीं पहुँच पाया। इन कारणों के वजह से भारत सरकार ने राशन वितरण की तारीख आगे बढ़ा दी है, ताकि अब सभी वंचित कार्डधारकों को उनका हिस्सा मिल सके।