
19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी ₹5,884 करोड़ मूल्य के ये नोट प्रचलन में बने हुए हैं। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य है।
₹2000 नोटों का मूल्य हुआ कम
रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि बाजार में मौजूद ₹2000 के नोटों का कुल मूल्य अब बहुत कम हो गया है। 30 सितंबर 2025 तक, इनका मूल्य घटकर सिर्फ ₹5,884 करोड़ रह गया है, जबकि इन्हें चलन से हटाने की घोषणा के समय, यानी 19 मई 2023 को यह ₹3.56 लाख करोड़ था।
98.35 प्रतिशत नोट वापस जा चुके
बताया जा रहा है कि बाजार में मौजूद ₹2000 के कुल नोटों में से 98.35 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। जिन लोगों के पास अभी भी ये नोट हैं, वे उन्हें RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बदल सकते हैं या भारतीय डाक के जरिए RBI के किसी भी कार्यालय में अपने बैंक खाते में जमा करने के लिए भेज सकते हैं।