आज के समय में Snapchat का इस्तेमाल कई करोड़ो लोगों द्वारा किया जाता है क्योंकि इसमें पुराने स्नेप्स जैसे फोटो और वीडियो Memories फीचर में सेव रहते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इसमें Memories फीचर फ्री में रहता है इसलिए लोग इस ऐप को काफी पसंद करते हैं। लेकिन अब यह फीचर मुफ्त नहीं रहने वाला है क्योंकि Snapchat ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इसका शुल्क लिया जाएगा। यह ऐप 2016 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से लोग इसका फ्री में इस्तेमाल अब तक कर रहे थे लेकिन यूजर्स का 5GB से अधिक स्टोरेज होता है तो उस पर शुल्क लिया जाएगा। अब यूजर्स काफी चिंतित हो गए हैं और कंपनी से अनुरोध कर रहें हैं कि फिर से यह फीचर ऐसा ही रहने दें।

Snapchat Memories, के लिए कब से देना होगा पैसा?
Snapchat का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को शुल्क नहीं देना होगा बल्कि वे यूजर्स शुल्क देंगे जिनकी Memories में 5GB से अधिक फोटो और वीडियो स्टोर हो रखी हैं। कंपनी इस पॉलिसी को धीरे धीरे से लागू करने वाली है। इसके अलावा कम्पनी का कहना है कि 90 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और उनका 5GB से कम स्टोरेज है तो उन पर इस पॉलिसी का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी देखें- Aadhaar Download Whatsapp: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड ये रहा प्रोसेस
प्लान और कीमत क्या है?
अगर आप 100GB का प्लान चुनते हैं तो आपको हर महीने 177 रूपए का भुगतान करना है। इसके अलावा 355 रूपए हर महीने भुगतान करके 250GB का प्लान खरीद सकते हैं। इसमें आपको Snapchat+ सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
अगर पैसा नहीं दिया तो क्या होगा Memories का?
यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर है उन्हें एक साल की मोहलत मिलती है। अगर आपका स्टोरेज 5GB से अधिक है तो एक वर्ष का टेम्परेरी स्टोरेज दिया जाएगा। एक साल के टाइम में यूजर्स की जितनी भी सेव फोटो/वीडियो है वे डाउनलोड कर सकते हैं। एक साल पूरे होने के बाद यूजर्स को स्टोरेज प्लान खरीदना अनिवार्य होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी सारी Memories को रिमूव कर दिया जाएगा।