
आज के समय में ज्यादातर काम मोबाइल फ़ोन से हो जाते है। हर फ़ोन में दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ज़रूर होता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने WhatsApp के माध्यम से अपना LPG गैस सिलेंडर भी आसानी से बुक कर सकते हैं। अब आपको गैस कैलेंडर बुक करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है और न ही बार – बार कॉल करने की जरुरत है। अब आपको बस अपने गैस प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिशियल WhatsApp नंबर अपने फ़ोन में सेव करना है और एक छोटा-सा मैसेज भेजना है। ऐसा करते ही आपका गैस सिलेंडर तुरंत बुक हो जाएगा।
गैस कंपनियों का WhatsApp नंबर
अब उपभोक्ताओं को किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले अपनी गैस कंपनी के WhatsApp नंबर पर मैसेज करना होगा, तीनों कंपनियों का नंबर नीचे दिए गया है –
गैस प्रोवाइडर | WhatsApp बुकिंग नंबर |
HP Gas (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) | 9222201122 |
Indane (इंडियन ऑयल) | 7588888824 |
Bharat Gas | 1800224344 |
WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक करने का आसान तरीका
- सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp ऐप ओपन करें।
- अब अपनी गैस कंपनी जैसे – HP Gas, Indane, या Bharat Gas के नंबर पर र “Hi” लिखकर भेजें।
- ‘Hi’ भेजते ही आपको तुरंत एक ऑटो-रिप्लाई मैसेज मिलेगा, जिसमें कई विकल्प दिए होंगे। इन विकल्पों में से आपको ‘बुक सिलेंडर’ या ‘Refill Booking’ का ऑप्शन चुनना है।
- इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। यह जानकारी सही से भरें।
- सभी जानकारी भरते ही आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपको तुरंत एक कन्फर्मेशन मैसेज भी मिल जाएगा।