Tags

PPF, सुकन्या समेत के ब्याज दरों पर नया ऐलान, देखें नई ब्याज दरें

सरकार ने करोड़ों छोटे निवेशकों, वरिष्ठ नागरिकों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए PPF और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों को लेकर नया ऐलान कर दिया है। क्या आपकी बचत पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा या ब्याज दरों में कमी आई है? अपनी मेहनत की कमाई पर मिलने वाले ब्याज को तुरंत चेक करें!

By Pinki Negi

PPF, सुकन्या समेत के ब्याज दरों पर नया ऐलान, देखें नई ब्याज दरें
Small Savings Schemes new Interest Rates

भारत सरकार ने छोटी बचत योजनाओं जैसे – PPF और NSC की ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला किया है। अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक की इस तिमाही के लिए, इन सभी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि दिवाली से पहले आपको डाकघर की बचत योजनाओं पर वहीँ पुरानी ब्याज दरें मिलती रहेगी।

अक्टूबर-दिसंबर की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव होते रहते है, ऐसे में देश के वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनभोगियों और मध्यम वर्गीय परिवारों को ब्याज दरों के जानकारी देना बेहद जरुरी है। सरकार ने इस बार भी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए इन ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं की है, जिसका मतलब है कि जुलाई-सितंबर तिमाही वाली दरें ही इस बार भी लागू रहेंगी। नीचे दी गई तालिका में बताया गया है कि अलग-अलग योजनाओं पर अब भी कितनी ब्याज दर मिल रही है।

क्रमांकयोजना का नामजुलाई-सितंबर ब्याज दरेंअक्टूबर-दिसंबर ब्याज दरें
1राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता6.70%6.70%
2सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)7.10%7.10%
3राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)7.70%7.70%
4सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)8.20%8.20%
5किसान विकास पत्र खाता7.50%7.50%
61-वर्षीय सावधि जमा6.90%6.90%
72-वर्षीय सावधि जमा7%7%
83-वर्षीय सावधि जमा7.10%7.10%
95-वर्षीय सावधि जमा7.50%7.50%
105-वर्षीय आवर्ती जमा6.70%6.70%
11वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)8.20%8.20%
12मासिक आय योजना7.40%7.40%
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें