
आज के समय में लाखों -करोड़ों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए है। अभी तक ये ऐप फ्री थे, लेकिन अब आपको इनका इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे। मेटा (Meta) ने यूरोप में यह घोषणा की है कि अब इन प्लेटफॉर्म्स को बिना विज्ञापनों (Ads) के चलाने के लिए आपको हर महीने पैसे देने होंगे। यदि आप चाहते है कि इन ऐप पर किसी भी तरह का विज्ञापन न आये तो उसके लिए आपको हर महीने £3.99 (लगभग ₹400) देंगे होंगे।
Facebook और Instagram के लिए देने होंगे रूपये
काफी समय से लोग मेटा को लेकर शिकायत कर रहे थे कि वह उनके निजी डेटा का इस्तेमाल करके उन्हें पर्सनलाइज़्ड विज्ञापन दिखा रहे है। अब इस शिकायत को दूर करने के लिए, मेटा एक नया प्लान लाया है, जिसे सब्सक्रिप्शन मॉडल कहते हैं। अब यूजर को 2 ऑप्शन दिए जायेंगे – पहले , फ़्री में Facebook/Instagram चलाओ और विज्ञापन देखो और दूसरा, थोड़े पैसे देकर बिना विज्ञापन के ये ऐप इस्तेमाल करो।
बिना ऐड के इन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने लगभग ₹315 और मोबाइल यूज़र को करीब ₹420 देने होंगे। अच्छी बात यह है कि अगर आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट जुड़े हुए हैं, तो आपको बस एक ही बार सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Meta पर कानूनी दबाव
यूरोपियन यूनियन ने मेटा पर पहले ही डिजिटल मार्केट्स एक्ट तोड़ने के लिए 200 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। EU का कहना था कि मेटा को फेसबुक और इंस्टाग्राम का एक ऐसा फ्री वर्जन देना चाहिए जिसमें यूज़र्स का कम डेटा इस्तेमाल हो। यूके के इंफॉर्मेशन कमिश्नर ऑफिस ने मेटा के इस सब्सक्रिप्शन मॉडल का स्वागत किया है। ICO का मानना है कि यह बदलाव दिखाता है कि अब यूज़र्स के लिए विज्ञापन देखने की मजबूरी खत्म हो जाएगी, और वे बिना विज्ञापन के भी ये प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर सकेंगे।