
वोटर आईडी कार्ड एक ज़रूरी सरकारी डाक्यूमेंट्स है, जिसे वोट देने के अलावा कई कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड में व्यक्ति का नाम, पता, जन्मतिथि और फ़ोटो जानकारी होती है। अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती हो जाती है, तो आप उसे फॉर्म 8 भरकर सही कर सकते हैं।
फॉर्म 8 क्या होता है ?
कई बार हमारे वोटर आईडी कार्ड में गलती हो जाती है, उसे सही करने के लिए फॉर्म नंबर 8 भरा जाता है। इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएँ या फिर Voter Helpline App से डाउनलोड करें। अब आप इन आसान तरीकों से घर बैठे Voter ID में नाम/पता अपडेट कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड में ऐसे बदले जानकारी
अब आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में कोई भी जानकारी आसानी से बदल सकते है।
- सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएँ।
- अब होम पेज पर आपको ‘Correction of Entries in existing electoral’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने ‘Correction of Entries in existing electoral’ का ऑप्शन आ जायेगा, उस में ‘Form 8’ पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो वोटर आईडी में दर्ज हो।
- अब OTP दर्ज करके वेरीफाई करें।
- लॉगिन होने के बाद, अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर भरें। ऐसा करते ही आपकी सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब आपसे पूछा जायेगा कि आप क्या बदलना चाहते हैं। यहाँ ‘Correction of Entry’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म 8 खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी सही जानकारी भरनी होगी। सभी डिटेल्स को ध्यान से जाँचने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
जरुरी डाक्यूमेंट्स
• बिजली/ पानी/ गैस कनेक्शन बिल (1 साल से ज्यादा पुराना न हो)
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• पासपोर्ट
• बर्थ सर्टिफिकेशन
• पैन कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट
15 दिनों में घर आ जाएगा नया वोटर कार्ड
जैसे ही आप फॉर्म 8 सबमिट करते है तो उसके 2 से 3 हफ्ते बाद आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जायेगा। अब Voter Helpline App और SMS ट्रैकिंग सुविधाओं के कारण यह प्रक्रिया काफी तेज हो गयी है।