Tags

GST 2.0 के बावजूद कीमतें नहीं घटी! कार्रवाई के लिए यहाँ करें शिकायत

जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद भी क्या आप पुरानी कीमतों पर ही सामान खरीद रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है कि आखिरकार उपभोक्ताओं को इस बदलाव का फायदा क्यों नहीं मिल रहा है। अगर कोई दुकानदार आपसे ज़्यादा पैसे वसूल रहा है, तो आप इसकी शिकायत कहाँ कर सकते हैं? जानें वह तरीका, जिससे आप तुरंत कार्रवाई करवा सकते हैं।

By Pinki Negi

GST 2.0 के बावजूद कीमतें नहीं घटी! कार्रवाई के लिए यहाँ करें शिकायत
GST 2.0

जैसा की हम जानते है कि पुरे देश में 22 सितंबर से ‘जीएसटी 2.0‘ लागू हो चूका है। इस बदलाव से कई जरुरी चीज़े सस्ती हो जाएगी जैसे – इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियां और कई सेवाएँ। यदि कोई दूकानदार 22 सितंबर से कोई भी वस्तु या सर्विस प्रोवाइडर पहले के दाम में दे रहे है तो आप उनकी शिकायत कर सकते हैं। कई लोगों की शिकायत आ रही है कि GST 2.0 लागू होने के बाद भी दूकानदार कम कीमत पर सामान नहीं दे रहे है। ऐसे में इस समस्या का हल निकालने के लिए कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने एक बड़ा कदम उठाया है।

यहां करें शिकायत

कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने साफ़ कर दिया है कि अगर कोई दुकानदार या सर्विस प्रोवाइडर नई जीएसटी दरों पर ग्राहकों को वस्तु या सेवा नहीं दे रहा है, तो उसकी शिकायत करें। विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यदि ग्राहकों को नई दरों का फायदा नहीं मिल रहा है तो तुरंत त 1915 पर कॉल करके या 8800001915 पर व्हाट्सएप करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

GST घटा पर कीमत नहीं बदली

लोगों की शिकायत आ रही है कि GST घटाने के बाद भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है, जिस वजह से लोग नाराज है। कई यूजर ने सोशल मिडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि Jio का रिचार्ज और साबुन अभी भी पुरानी कीमतों पर मिल रही है। वहीं दूसरे यूज़र्स ने शिकायत की कि गाँवों में भी दुकानदार पुरानी कीमत पर ही सामान बेच रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कहा कि जो दुकानदार बिल नहीं देते, उन पर भी कोई एक्शन नहीं होता क्योंकि जीएसटी अधिकारी हर महीने उनसे कमीशन लेते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें