Tags

Sourav Joshi को मिली धमकी! गैंगस्टर ने भेजा मेल – 5 करोड़ की मांग, जानें पूरा मामला

सिर्फ वीडियो बनाकर करोड़ो रूपए कमाने वाले हल्द्वानी के जानें माने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को गैंगस्टर ने मेल भेजा है। इसमें सौरभ से 5 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है वरना उसे गोली मार दी जाएगी।

By Pinki Negi

आजकल देश के मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी काफी चर्चा में चल रहें हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है और यह एक बहुत गंभीर मामला है। एक कुख्यात गैंग ने धमकी भरा ईमेल भेजा है और उस्मने 5 करोड़ की मांग की है। धमकी में सौरभ का चेताया गया अहा कि अगर वह पैसे नहीं देता है तो उसे सीधे ही गोली मार दी जाएगी। आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Sourav Joshi को मिली धमकी! गैंगस्टर ने भेजा मेल – 5 करोड़ की मांग, जानें पूरा मामला

भाऊ गैंग से मिली है धमकी

सौरभ को धमकी देने वाले सदस्य अपने आप को भाऊ गैंग का सदस्य बता रहें हैं और यह धमकी जीमेल पर 15 सितंबर को भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद सौरभ ने तुरंत ही पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज की है और सुरक्षा की मांग की है। बता दें सौरभ जोशी की जल्द ही शादी होने वाली है, ऐसे में धमकी और गंभीर हो गई है और उससे बड़ी रकम मांगी जा रही है।

पुलिस अब साइबर सेल की सहायता से उस ईमेल की जाँच कर रही है कि यह किन अपराधियों ने भेजा है। कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि भाऊ गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी है।

पहली भी मिली थी धमकी

बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सौरभ को धमकी मिली हो। इससे पहले करीबन 10 महीने पहले भी एक धमकी मिली थी जिसे लॉरेंस बिश्नोई धमकी बताया गया था। उस समय पुलिस ने तुरंत ही करवाई की थी और एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था। जब उसकी अच्छे से जाँच हुई तो पता चला कि युवक का इस गैंग से कोई भी नाता नहीं है और उसने पैसे लूटने के लिए यह जाल रचा था।

लेकिन इस बार बदमाश गैंग यानी की भाऊ गैंग से उसे धमकी मिली है। भाऊ गैंग को चलाने का काम दिल्ली का अपराधी हिमांशु भाऊ करता है। यह एक बड़ा गैंग है जो समय समय पर बड़े बड़े नेताओं और मशहूर लोगों को धमकी देता रहता है। कुछ समय पहले यू-ट्यूबर एल्विश यादव के घर भी इन्होने ही फायरिंग की थी जिसके बारे में इन्होने सोशल मीडिया पोस्ट करके खुद को जिम्मेदार बताया था।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें