
सरकार ने GST दरों में बदलाव कर दिए है, जो की आज यानी 22 सितंबर से लागू होंगे। पहले AC पर 28 % GST लगता था, जिसे अब 18% कर दिया है। जिससे AC 10% तक सस्ता हो जाएगा। तो आइए जानते है कि अगर आप 35,000 रूपये का AC खरीदते है तो अब आपको कितने कम रूपये में मिलेगा।
अब होगी हजारों रूपये की बचत
GST दरों में कटौती होने से AC खरीदना अब काफी सस्ता हो जायेगा। आमतौर पर भारत में 1 या 1.5 टन का AC 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाता था। लेकिन अब जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी।
AC पर टैक्स घटकर हुआ 18%
सरकार ने सभी जरुरी चीज़ों पर टैक्स कटौती की है। पहले एसी पर 28% जीएसटी लगता था, जिससे वो काफी महंगा हो जाता था। अब सरकार ने इस टैक्स को घटाकर 18% कर दिया है। इससे एसी की कीमत कम हो जाएगी और ग्राहकों को फायदा होगा, साथ ही बाज़ार में मुकाबला भी बढ़ेगा।
अब इतने में मिलेगा AC
अगर आप ₹35,000 का एसी खरीदते हैं, तो पहले आपको 28% GST देना पड़ता था, जो अब घटकर 18% हो गया है। इससे आपको सीधे ₹3,150 का फायदा होगा। इसका मतलब है कि जो AC पहले आपको 35,000 रूपये में मिलता था वह अब 31,850 रूपये में मिलेगा। अगर आप इसे त्योहारों के सीजन में खरीदते हैं, तो आपको बैंक कार्ड पर और भी छूट मिल सकती है।