
किरायेदारों के लिए जरुरी जानकारी! RBI ने किरायेदारों के लिए नए नियम बनाएं है, जिसके तहत अब आप क्रेडिट कार्ड से PhonePe, Paytm या Cred ऐप से माध्यम से घर का किराया नहीं दे सकते है। । इन फिनटेक कंपनियों ने अपनी ऐप्स पर रेंट पेमेंट की सुविधा बंद कर दी है, क्योंकि RBI ने 15 सितंबर को भुगतान सेवाओं से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड से किराया देने की सुविधा काफी बढ़ गयी थी।
किरायदार को मिलते है कई रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक
अक्सर कई लोग घर का किराया देने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। ऐसा करने से उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक जैसे कई फायदे मिलते है और किराया चुकाने के लिए एक महीने का एक्स्ट्रा समय भी मिल जाता है। वहीँ मकान मालिक को भी तुरंत किराया मिल जाता है। लेकिन इस पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा करने से मकान मालिकों का KYC सही से नहीं हो पाता है और वित्तीय टेक्नोलॉजी (फिनटेक) कंपनियां सिर्फ़ एक मध्यस्थ के रूप में काम कर रही थीं।
ऑनलाइन किराये पर कई बैंकों ने लगाया शुल्क
कई बैंकों ने काफी समय से क्रेडिट कार्ड से किराया देना महंगा कर दिया है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, और SBI कार्ड्स ने कई तहत के भुगतानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाना शुरू कर दिया है या रिवॉर्ड पॉइंट्स देना बंद कर दिया है. इसके अलावा PhonePe, Paytm और Amazon Pay ऐप्स ने भी यह सुविधा कुछ समय के लिए रोक दी थी. हालांकि बाद में कुछ ऐप्स ने इसे दोबारा शुरू किया, लेकिन इसके लिए उन्होंने कुछ अतिरिक्त जानकारी (KYC) माँगी।