
इस दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशियां मिलने वाली है. सरकार ने दो बड़े फैसलों का ऐलान किया है – पहला, 8वें वेतन आयोग का ऐलान और दूसरा महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी. इन दोनों फैसलों से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
पहला बड़ा तोहफा 8वें वेतन आयोग
सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को यह साफ कर दिया था कि 8वां वेतन आयोग बनाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस साल दिवाली से पहले इसकी शर्तें तय हो सकती है और पैनल का गठन भी हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस पैनल में 6 सदस्य होंगे, जो 15 से 18 महीनों में अपनी रिपोर्ट देंगे. इस रिपोर्ट का काम पूरा करने के लिए 8 महीनो का लक्ष्य रखा गया है, ताकि 1 जनवरी, 2026 से इसे लागू किया जा सके. 8वें वेतन आयोग का सबसे अहम मुद्दा फिटमेंट फैक्टर है, जिसे 1.92 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी लगभग दोगुनी हो जाएगी, जिससे उनकी सैलरी, पेंशन और दूसरे भत्तों में भी बड़ा इजाफा होगा.
दूसरा तोहफा
उम्मीद की कर रही है सरकार दिवाली से पहले जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों का DA 55% है, लेकिन जनवरी से अप्रैल तक के AICPI डेटा के आधार पर यह बढ़कर 58% तक हो गया है. यानी की महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी. इस बढ़ोतरी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के आलावा पेंशनर्स को भी मिलेगा.
सैलरी पर पड़ेगा असर
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए है, तो 3% डीए बढ़ोतरी से उसे सीधा फायदा होगा.
- अभी 55% डीए पर उसे 27,500 रुपए मिल रहे हैं.
- 3% की बढ़ोतरी के बाद यह सैलरी 29,000 रुपए हो जायेगी.
सका मतलब है कि हर महीने सैलरी में 1,500 रुपए की बढ़ोतरी होगी यानी की सालाना 18,000 रुपए का फायदा होगा. अगर इसमें 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें भी शामिल हो गईं, तो सैलरी में और भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.