US-India Relations: PM मोदी का बयान हुआ वायरल, ट्रंप के बाद अब PM मोदी ने किया पोस्ट

ट्रंप ने अपने बयान में अमेरिका और भारत के रिश्तों को मजबूत बताया है साथ ही कहा है कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद आज मोदी ने भी एक पोस्ट के माध्यम से अमेरिका और ट्रंप के बारे में बात कही है।

By Pinki Negi

US-India Relations: PM मोदी का बयान हुआ वायरल, ट्रंप के बाद अब PM मोदी ने किया पोस्ट

US-India Relations: अमेरिका और भारत के बीच आजकल तनाव का माहौल बना हुआ है। इसके चलते हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत ओर अमेरिका के रिश्तों के बारे में बात कही थी और इससे लोग काफी कन्फ्यूज हो रहे थे। पहले डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका ने भारत को चीन के हाथों खो दिया लेकिन फिर वो भारत की तारीफ करते हुए अपने और मोदी के रिश्ते को अच्छा बताते हैं। वे कहते हैं दोनों देशों के बीच एक विश्वसनीय और मजबूत रिश्ता है और मोदी अच्छे मित्र है। इसके बाद पीएम मोदी ने आज एक ट्ववीट के जरिए अपना जवाब दिया है।

यह भी देखें- बिहार में आज पीएम मोदी एक करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं खाते में भेजेंगे पैसे Bihar Jeevika Bank Launch 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दिए गए बयां के बाद अब पीएम मोदी ने अपनी बात कहते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें वे दोनों देश के रिश्तों को लेकर बात कहते हैं। मोदी कहते हैं कि ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की पूरी तरह से सराहना करते हैं और उनका समर्थन करते हैं।

सकारात्मक और दूरदर्शी साझेदारी

वे दोनों देश के रिश्ते की बात भी कहते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बताते हैं। इस बयान से यह साबित होता है कि दोनों देशों के बीच एक भरोसा है जो इनके रिश्ते को मजबूत करता है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें