
बढ़ती मंहगाई के कारण हर कोई बचत करना चाहता है. कई लोग नौकरी शुरू होते ही रिटायरमेंट के लिए बचत करना शुरू कर देते हैं. लेकिन कई लोगों को सहीं जानकारी नहीं होती है कि वह हर महीने कहां और कितना निवेश करें. यदि आप सही जगह और सही तरीके से निवेश करते है, तो कम सैलरी में भी आप 10 करोड़ का रिटायरमेंट फंड आसानी से बना सकते हैं. तो आइए जानते है कैसे….
बनाएं 70:15:15 निवेश का फॉर्मूला
यदि आप अपने परिवार को मजबूत भविष्य देना चाहते है, तो अभी से 70:15:15 का निवेश फॉर्मूला अपना लीजिए. यह फॉर्मूला बहुत ही आसान और असरदार है. इस फार्मूले को अपनाने के लिए आपको अपने जीवन में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
सैलरी को तीन हिस्सों में बांटे
इस फार्मूले को अपनाने के लिए सबसे पहले अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटे. सबसे बड़ा हिस्सा यानी 70% घर र्च के लिए रखें, जिसमें किराया, राशन, और रोज़मर्रा की ज़रूरतें शामिल हों. 15% हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए अलग रखें, ताकि अचानक ज़रूरत पड़ने पर मदद मिल सके. बाकी का 15% हिस्सा आप SIP के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे आपको हर महीने निवेश करना होता है.
हर साल निवेश की रकम बढ़ाएं
SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जिसे ‘स्टेप-अप एसआईपी’ कहते हैं. भविष्य में अच्छा रिटर्न लेने के लिए SIP में निवेश करना काफी फायदेमंद है. इस प्लान में आप अपनी सैलरी में होने वाली बढ़ोतरी के साथ-साथ हर साल अपनी निवेश की रकम को भी बढ़ा सकते हैं. अगर आप हर साल अपने SIP में 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो 25 साल में आपको बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है.
ऐसे बनेगा ₹10 करोड़ का रिटायरमेंट फंड
यदि आपकी सैलरी 25,000 रुपए है, फिर भी आप 10 करोड़ का बड़ा फंड बना सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 3,750 रुपए की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करनी होगी. अगर वह हर साल अपनी इन्वेस्टमेंट को 10% बढ़ाता है और 25 सालों तक लगातार इन्वेस्ट करता रहता है, तो 12% के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से उसके पास ₹10.68 करोड़ जमा हो जाएंगे. इस पूरी अवधि में उसकी कुल इन्वेस्टमेंट ₹2.95 करोड़ होगी, जबकि उसे ₹7.73 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.
