
आज के समय इंटरनेट लोगों की बड़ी जरूरत बन चुका है, फिर चाहे बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस हों, प्रोजेक्ट हो या ऑफिस का काम सभी के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसके लिए अधिकतर लोग अपने घरों में वाई-फाई के जरिए अनलिमिटेड डाटा से काम करना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार नेटवर्क कम होने के कारण हर किसी को स्लो-इंटेरेट का सामना करना पड़ता है। जिससे कई परेशानियां जैसे काम में रुकावट, वेबसाइट न खुलना, यूपीआई पेमेंट फेल होना आदि हो सकती हैं।
ऐसे में अगर आपको भी स्लो इंटरनेट के कारण काम में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप इस परेशानी को खुद से दूर कर सकते हैं। यहाँ हम आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप स्लो इंटरनेट की समस्या से निजात पा सकेंगे।
यह भी देखें: Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने उतरा BSNL, 1 महीने तक मुफ्त इंटरनेट!
क्यों होती है इंटरनेट स्पीड स्लो
इंटरनेट स्पीड के कम होने के कई कारण हो सकते हैं, इनमें अक्सर नेटवर्क पर भीड़ बढ़ने या लोकेशन बदलने के चलते यह समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट या एयरप्लेन मोड़ को ऑफ और ऑन करके आप नेटवर्क को रिफ्रेश कर सकते हैं। इसके अलावा कई बार जब आप ऐसी जगहों पर जाते हैं जहाँ ठीक से नेटवर्क नहीं मिलते तो भी आपको स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ता है।
फिर चाहे वह दूर-दराज पहाड़ों वाली जगह हो या मोटी दीवारें और बंद कमरे जहाँ नेटवर्क सिग्नल अच्छे से नहीं पहुँच पाते, ऐसी जगहों पर कम नेटवर्क के कारण स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ सकता है। बंद जगहों पर आपको खिड़की के पास या घर की छत पर बेहतर नेटवर्क मिल सकते हैं, वहीं गाँव या कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल या वाई-फाई कालिंग का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी देखें: Airtel यूजर्स ध्यान दें! नेटवर्क लौटने के बाद भी कॉलिंग में आ रही है प्रॉब्लम? आज़माएं ये ट्रिक्स
नेटवर्क सेटिंग्स रिसेट ऑप्शन करें यूज
फोन में पुरानी सेटिंग्स या कुछ गड़बड़ियों के कारण भी नेटवर्क में समस्या हो सकती है, ऐसे में आप नेटवर्क की सेटिंग को दोबारा रिसेट कर सकते हैं। ऐसा करने से पुराने वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग हट जाती है, इससे नए नेटवर्क मिलने से आपका फोन तेजी से चलने लगता है। इसके अलावा आपको समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करते रहना चाहिए यह भी आपकी स्लो इंटरनेट की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
नेटवर्क मोड़ करें स्विच
आज के समय अधिकतर स्मार्टफोन्स में 4G और 5G जैसे नेटवर्क मोड़ विक्लप मौजूद होते हैं, हालाँकि कई जगहों पर 5G सही से काम नहीं करता। ऐसे में अगर आपका फोन 5G नेटवर्क वाला है तो आप इसे 4G नेटवर्क में स्विच कर दें। इससे फोन को अच्छा मोबाइल नेटवर्क मिलते हैं और स्लो इंटरनेट की समस्या भी दूर होती है। ऐसे में जगह के हिसाब से यदि एक नेटवर्क काम नहीं करता तो आप उसे दूसरे मोड़ में चेंज कर सकते हैं।
यह भी देखें: UPI पर जीरो चार्ज! फिर भी Gpay-PhonePe कैसे कमा रहे करोड़ों? जानें इनसाइड स्टोरी
एपीएन करें रिसेट
यदि सारे तरीके आजमाने के बाद भी स्लो इंटरनेट की समस्या बनी रहती है तो आप अपने फोन को एपीएन रिसेट करें। इसके लिए आप सेटिंग्स पर जाकर नेटवर्क प्रोवाइडर विकल्प पर क्लिक करें। अब एक्सेस पॉइंट नेम्स के विकल्प का चयन कर थ्री डॉटेड आइकॉन से रिसेट एक्सेस पॉइंट्स का विकल्प चुने, इसके बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट कर मोबाइल डाटा की टेस्टिंग करें। ऐसा करने से आपके फोन में इंटरनेट स्पीड सही हो जाएगी।
