
देहरादून में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला को लोन के लिए परेशान करने पर बैंक को जब्त कर दिया है. महिला के साथ लोन का बिना होने के बाद भी उसे परेशान किया गया, जिसके बाद प्रशासन ने बैंक पर सख्त करवाई की. बैंक की मनमानी के देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उनकी प्रोपर्टी को जब्त कर लिया है, 23 अगस्त को इस प्रोपर्टी की नीलामी होगी.
बैंक प्रबंधक पर 22 लाख की वसूली का नोटिस भी जारी किया गया. कानूनी कारवाई की मदद बैंक की उनकी गलती की सजा दी जाएगी और पीड़ित महिला को न्याय भी दिया जाएगा.
पति ने मौत से पहले करवाया था बीमा
महिला का कहना है कि पति ने लोन का बीमा करवाया था और 12.22 लाख रुपये की किश्तें भी चुकाई थीं. लेकिन 20 जनवरी को उनकी मृत्य हो गई. जिसके बाद बैंक वालों ने लोन न चुकाने का कारण बताकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया. इसमें बैंक और बीमा कंपनी ने उसकी कोई मदद नहीं की. जिस वजह से महिला परेशान हो गई.
महिला ने बताई अपनी समस्या
माला देवी ने कहा कि इस वजह से उनके दो छोटे बच्चों की पढ़ाई भी रुक गई है. उनकी परेशानी और शिकायत सुनने के बाद DM ने बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. पहले बैंक मैनेजर पर 22 लाख रुपए वसूली का आदेश दिया और अब बैंक की प्रोपर्टी की नीलामी की जाएगी.
