
यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुल पदों पर 949 भर्ती निकाली है. इसमें नॉन-टीचिंग स्टाफ के 615 पद और दिल्ली हाईकोर्ट में कोर्ट अटेंडेंट और अन्य पदों के लिए 334 पद शामिल हैं.
दिल्ली में 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती
दिल्ली में नॉन-टीचिंग स्टाफ पद के लिए 615 सीट खाली है. वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने भी 334 पदों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. हाई कोर्ट में कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट, और सिक्योरिटी अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती निकली है.
दिल्ली हाईकोर्ट में भर्ती
DSSSB ने दिल्ली हाईकोर्ट में 334 पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से 24 सितंबर 2025 तक चलेगी. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.
विभाग | दिल्ली हाईकोर्ट |
पद | कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट, सिक्योरिटी अटेंडेंट |
कुल रिक्तियां | 334 रिक्तियां |
आवेदन की शुरुआत | 26 अगस्त 2025 |
आवेदन की लास्ट डेट | 24 सितंबर 2025 |
योग्यता | 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, इंटरव्यू |
DDSB में कोर्ट अटेंडेंट की भर्ती के लिए योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक का 10वीं पास होना ज़रूरी है और आपके पास ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए, जबकिमहिलाओं, SC, ST, और दिव्यांग लोगों के लिए कोई फीस नहीं है.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर या चीफ अकाउंटेंट पद के लिए 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं टेक्निकल सुपरवाइजर और नायब तहसीलदार को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये की सैलरी मिलेगी.