Tags

Holiday Calendar 2026: नए साल में छुट्टियों की मौज! सरकार ने घोषित किए 28 सार्वजनिक अवकाश, अभी देख लें लंबी छुट्टियों की पूरी लिस्ट

उत्तराखंड सरकार ने साल 2026 का आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है! कुल 28 सार्वजनिक अवकाशों के साथ इस बार कई 'लॉन्ग वीकेंड' के शानदार मौके मिल रहे हैं। अपनी छुट्टियों और यात्राओं की एडवांस प्लानिंग करने के लिए देखें छुट्टियों की यह पूरी लिस्ट।

By Pinki Negi

Holiday Calendar 2026: नए साल में छुट्टियों की मौज! सरकार ने घोषित किए 28 सार्वजनिक अवकाश, अभी देख लें लंबी छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Holiday Calendar 2026

उत्तराखंड सरकार ने साल 2026 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार कुल 28 सरकारी छुट्टियाँ घोषित की गई हैं, जिनमें कोई नई छुट्टी नहीं जोड़ी गई है। सचिवालय और विधानसभा जैसे पाँच दिन काम करने वाले दफ्तरों में 25 छुट्टियाँ मिलेंगी, जबकि बैंकों और कोषागारों (treasuries) में 23 छुट्टियाँ लागू होंगी। खास बात यह है कि इस साल की दो छुट्टियाँ शनिवार और दो छुट्टियाँ रविवार के दिन पड़ रही हैं।

साल 2026 की छुट्टियों में जिलाधिकारियों को मिला विशेष अधिकार

उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी साल 2026 के कैलेंडर में यह साफ किया गया है कि जिलाधिकारी (DM) अपने जिले के स्थानीय त्योहारों या महत्वपूर्ण दिनों के लिए साल में तीन अतिरिक्त छुट्टियाँ घोषित कर सकते हैं। हालांकि, इन स्थानीय छुट्टियों के दौरान सचिवालय और विधानसभा के दफ्तर खुले रहेंगे और वहां कामकाज जारी रहेगा। शासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस साल कुल 28 सार्वजनिक अवकाश होंगे, जिनमें जिलाधिकारियों द्वारा तय स्थानीय अवकाश अलग से शामिल होंगे।

सार्वजनिक अवकाशों की सूची

  1. गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
  2. महा शिवरात्रि – 15 फरवरी
  3. होलिका दहन- तीन मार्च
  4. होली – चार मार्च
  5. ईद-उल-फितर – 21 मार्च
  6. रामनवमी- 26 मार्च
  7. महावीर जयंती – 31 मार्च
  8. -गुड फ्राइडे – तीन अप्रैल
  9. डा भीमराव आंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल
  10. बुद्ध पूर्णिमा – एक मई
  11. ईद उल अजहा- 27 मई
  12. मोहर्रम – 26 जून
  13. हरेला – 16 जुलाई
  14. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
  15. ईद उल मिलाद- 26 अगस्त
  16. रक्षा बंधन- 28 अगस्त
  17. जन्माष्टमी- चार सितंबर
  18. महात्मा गांधी जयंती – दो अक्टूबर
  19. दशहरा – 20 अक्टूबर
  20. महर्षि वाल्मीकि जयंती- 26 अक्टूबर
  21. दीपावली- आठ नवंबर
  22. गोवर्द्धन पूजा – 10 नवंबर
  23. ईगास-बग्वाल – 20 नवंबर
  24. गुरु नानक जयंती – 24 नवंबर
  25. क्रिसमस – 25 दिसंबर

साल 2026 की कुछ खास छुट्टियाँ और नियम

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, चेटीचंद (19 मार्च), विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) और गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस (24 नवंबर) के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हालांकि, ये तीन छुट्टियाँ सचिवालय और विधानसभा के कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगी, यानी इन दिनों वहां कामकाज सामान्य रूप से चलेगा।

इसके अलावा, जिलाधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे स्थानीय महत्व के आधार पर साल में तीन अतिरिक्त छुट्टियाँ घोषित कर सकते हैं, लेकिन उन दिनों भी सचिवालय और विधानसभा खुले रहेंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें