UPSSSC PET 2025: एडमिट कार्ड जारी, 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, इस दिन होगी 48 जिलों में परीक्षा

यूपी पीईटी 2025 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं और 25 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 48 जिलों में होने वाली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी?

By Pinki Negi

UPSSSC PET 2025: एडमिट कार्ड जारी, 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, इस दिन होगी 48 जिलों में परीक्षा
UPSSSC UP PET EXAM

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  6 और 7 सितंबर को होने वाली PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम में 25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में 1400 से ज़्यादा केंद्रों पर होगी.

यह परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी, पहले सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड का लिंक ईमेल पर भी भेजा गया है.

छात्र इन नौकरियों के लिए कर सकते है आवेदन

जो उम्मीदवार PET की परीक्षा पास कर लेते है, उन्हे कई विभागों में ग्रुप C के पदों पर नौकरी मिलती है. जिसमे राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, आईटीआई अनुदेशक, वनरक्षक, और एकाउंटेंट पद शामिल है.

एग्जाम का पैटर्न

PET परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है, जहाँ हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिए जाएंगे. इसके अलावा स साल से PET स्कोर कार्ड की वैधता 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है. यानी की उम्मीदवार एक बार परीक्षा पास करने के बाद 3 साल तक अलग-अलग भर्तियों में शामिल हो सकता है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें