
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के सफाईकर्मियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें, मुखयमंत्री ने सफाईकर्मियों के लिए बड़े घोषणा करते हुए 16,000 से 20,000 रुपये की आर्थिक राशि देने की घोषणा की है। यह लाभ राज्य के सफाईकर्मचारियों के बैंक खातों में हर महीने ट्रांसफर किया जाएगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी और वह अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण बिना किसी वित्तीय समस्या के करने में सक्षम हो सकेंगे।
सफाईकर्मियों को हर महीने मिलेगी सहायता
बता दें, यूपी के सीएम ने वाराणसी में हुए स्वछता मित्र सम्मान समारोह में यह घोषणा की है, जिसके तहत अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी की हर सफाईकर्मी को उसकी मेहनत का पूरा भुगतान समय पर मिले। इसके साथ ही सफाईकर्मियों के खातों में हर महीने 16,000 से 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी जाएगी। सीएम का कहना है की सभी सफाईकर्मी समाज को स्वच्छ रखने में एक बड़ा योगदान देते हैं, ऐसे में उन्हें भी सम्मान और सुरक्षा मिलनी जरुरी है।
जिसके लिए सीएम ने कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वछता किट भी दिए, सरकार के इस फैसले का वहां मौजूद लोगों ने ख़ुशी और उल्लास से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की सरहाना की।
कर्मियों को दिए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
बता दें, कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सीधे आर्थिक राशि की घोषणा के आल्वा मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान कार्ड दिए जाने की भी बात कहि। जिसके तहत लाभार्थी और उनके परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को सावजनिक छुट्टी भी घोषित की है।