Tags

यूपी में पिछड़ा वर्ग की बेटियाें की शादी में 60 हजार रुपये अनुदान की तैयारी, विभाग ने तैयार क‍िया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलने वाला सरकारी अनुदान अब बढ़ने वाला है! विभाग ने इसे 60 हज़ार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। क्या यह रकम अब गरीब परिवारों की चिंताएँ खत्म कर देगी? जल्द ही इस पर मुहर लगने वाली है

By Pinki Negi

यूपी में पिछड़ा वर्ग की बेटियाें की शादी में 60 हजार रुपये अनुदान की तैयारी, विभाग ने तैयार क‍िया प्रस्ताव
शादी

उत्तरप्रदेश सरकार अपने राज्य पिछड़े वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवाने के लिए आर्थिक मदद देती है। सरकार ने अब इस धनराशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी तक लाभार्थियों को शादी के लिए 20,000 रूपये दिए जाते थे, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसे तीन गुना बढ़ाकर ₹60,000 करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

शादी अनुदान राशि के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ सिर्फ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपये तक है। इस योजना के तहत इस परिवार की दो बेटियों को लाभ मिलेगा। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र देना ज़रूरी है, पर निराश्रित या विधवा महिलाओं को आवेदन में वरीयता मिलेगी और उन्हें आय प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं होगी।

अनुदार राशि बढाकर 60 हज़ार करने के लिए लिया भेजा प्रस्ताव

पिछड़े वर्ग के लोग बहुत समय से शादी अनुदार राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पहले विभाग ने इसे 35 हज़ार रुपये करने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन अब इसमें और बढ़ोतरी की गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि अब इस अनुदान को बढ़ाकर 60 हज़ार रुपये करने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव लागू होने के बाद पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को अपनी बेटी की शादी करने में बहुत मदद मिलेगी। विभाग का लक्ष्य है कि साल 2047 तक 24 लाख बेटियों की शादी के लिए कुल 14,400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

योजना की स्थिति

वित्तीय वर्षलाभार्थीवितरित राशि (लाख रुपये में)
2017-187511015222
2018-199690719382
2019-2010000020000
2020-21375007500
2021-227499714999.40
2022-23375007500
2023-245255310510
2024-2510000020000
2025-26 (अगस्त तक)349166983.20
कुल610483122096.60
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें