UP Kisan News: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बताया खाद का स्टॉक और 2,174 वाला यूरिया मिलेगा मात्र 266 रुपये में

उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि राज्य की सीमाओं से उर्वरक यानी खाद की स्मगलिंग दूसरे राज्यों में न हो. साथ ही, अधिकारी उर्वरकों की ब्लैक मार्केटिंग पर भी कड़ी नज़र रख रहे हैं. सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को समय पर खाद मिले और उन्हें सब्सिडी का लाभ भी सही समय पर मिल सके.

By Pinki Negi

UP Kisan News: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बताया खाद का स्टॉक और 2,174 वाला यूरिया मिलेगा मात्र 266 रुपये में
UP Kisan News

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी और लंबी लाइन की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद सरकार ने कहा कि उनके पास खाद का भरपूर भंडार है और किसानों को सही दाम पर खाद उपलब्ध करवाई जाएगी.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह खाद का प्रयाप्त स्टॉक रखें, ताकि किसानों को परेशानी न हो.

सरकार के पास खाद का बड़ा भंडार

 कृषि विभाग ने बताया कि राज्‍य सरकार के पास हर प्रकार के खाद का स्टॉक है, जैसे – रिया का 5.95 लाख टन, डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) का 3.91 लाख टन और एनपीके (नाइट्रोजन-फॉस्फोरस-पोटैशियम) का 3.01 लाख टन का भंडार है. यह स्टॉक खरीफ फसलों के लिए बहुत है. सरकार खाद के वितरण और भंडारण पर लगातार नजर रखती है.

यूरिया की असली कीमत

सरकार ने कहा कि यूरिया की असली कीमत 2,174 रुपए प्रति बोरी है, लेकिन किसानों को सब्सिडी के बाद यह सिर्फ 266.50 रुपए में मिल रहा है. यूपी में उर्वरकों और सिंचाई की अच्छी व्यवस्था के कारण अनाज उत्पादन बढ़कर 737 लाख मीट्रिक टन हो गया है. समाजवादी पार्टी के समय राज्य की GDP में कृषि का योगदान केवल 2 लाख करोड़ था, जो की अब बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कृषि विभाग यह तय कर रही है कि राज्य की खाद की स्मगलिंग किसी दूसरे राज्यों में तो नहीं हो रही है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें