योगी सरकार ने की 300 बेटियों के नाम 25-25 हजार रुपये की FD, देखें क्या है शिशु एवं बालिका मदद योजना

शिशु एवं बालिका मदद योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं के उज्जवल भविष्य और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। श्रम विभाग (लेबर कोर्ट) में पंजीकृत परिवारों की बच्चियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

By Pinki Negi

उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से राज्य में कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं शुरू की जा चुकी हैं। बता दें इस बार एक और कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना है। इस योजना को मजदूर परिवार की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बनाया गया है। बता दें सरकार ने योजना के तहत 300 बेटियों को 25-25 हजार रूपए की सावधि जमा बांटी है। जो भी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है उनकी बच्चियां को ही इसका लाभ दिया जाएगा।

यह भी देखें- यूपी में बकरी पालन पर मिलेंगे लाखों रुपये, अप्लाई करने का पूरा तरीका ये है

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना

सरकार द्वारा यह योजना श्रम विभाग (लेबर कोर्ट) में पंजीकृत परिवारों के लिए शुरू की गई है। जब उनके घर बेटी का जन्म होता है तो योजना के तहत 25 हजार रूपए की एफडी कराई जाती है जिसका लाभ बेटी 18 साल बाद प्राप्त कर सकती है। ब्याज लगने के बाद एफडी की राशि 1.65 लाख रूपए होती है। इस राशि की मदद से परिवार अपनी बेटी की शादी और उसकी पढ़ाई एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकता है। बेटी इस राशि से अपना रोजगार भी शुरू कर सकती है ताकि वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • योजना के तहत लड़की के जन्म पर 25,000 रूपए की राशि मिलेगी।
  • लड़के के जन्म पर 20,000 रूपए राशि मिलेगी।
  • पहली अथवा दूसरी बेटी के जन्म पर 25,000 की एफडी की जाएगी।
  • विकलांग बेटी के नाम पर 50,000 की एफडी।

योजना के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं

  • इस योजना के तहत पुरुष मजदूर को बच्चे जन्म पर एकमुश्त 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • अगर महिला सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देती है तो उसे तीन महीने के वेतन जितनी आर्थिक मदद मिलेगी और साथ में 1 हजार रूपए का बोनस भी दिया जाएगा।
  • अगर महिला का गर्भपात होता है अथवा नसबंदी की जाती है तो 2 हफ्ते के वेतन जितनी रकम प्रदान की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है इसलिए इन्हे पहले से ही तैयार रखें।

  • जन्म प्रमाण
  • पंजीकरण कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • सरकारी अस्पताल का प्रसव प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन?

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन करना अनिवार्य है। आप Upbocw.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने अपना लेबर कार्ड बनवाया है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें