योगी सरकार का फैसला बेटी की शादी में अब मिलेगी एक लाख रुपये की सहायता

योगी सरकार का फैसला बेटी की शादी में अब मिलेगी एक लाख रुपये की सहायता
Chief Minister Collective Marriage Scheme

उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बेटियों को शादी के समय आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार ने अब इस योजना की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है. इस साल सरकार ने 1200 शादी करवाने का लक्ष्य रखा है.

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन शादियों को इस आर्थिक सहायता से बड़ी धूमधाम और उत्साह के रूप से मनाएंगे. इस योजना से उन परिवारों को सहायता मिलेगी, जो अपनी बेटियों की शादी कराने में सक्षम नहीं है.

बेटी की शादी में मिलेंगे एक लाख रुपए

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जोड़े को एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत 60,000 रुपए लड़की के खाते में भेजे जाएंगे. वहीं 25,000 रुपए घर का जरूरी सामान लेने और गिफ्ट दिए जाएंगे. इसके अलावा 15,000 रुपए शादी के आयोजन पर खर्च दिए जायेंगे.

वधु को गिफ्ट में चांदी की पायल और बिछिया, गद्दा या मैट्रेस, पाँच साड़ियाँ, पैंट-शर्ट का कपड़ा, ट्रॉली बैग, डिनर सेट, कुकर, सीलिंग फैन, कंबल और दीवार घड़ी जैसी चीजें दी जाएगी.

लगाए जायेंगे जर्मन हैंगर पंडाल

यूपी सरकार की इस योजना के अंतर्गत अब अब शादियों में वर और वधू पक्ष के 10-10 सदस्यों को ड्राई फ्रूट की टोकरी के साथ-साथ शानदार भोजन भी मिलेगा. अगर एक साथ 100 से ज्यादा शादिया होती है, तो उसके लिए ख़ास स जर्मन हैंगर पंडाल लगाए जाएँगे, ताकि कार्यक्रम बड़े और अच्छे तरीके से हो सके.

इन बेटियों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ सिर्फ उन बेटियों को मिलेगा, जिसका परिवार उत्तर प्रदेश में रहता हो, यानी वह यूपी के निवासी होने चाहिए. वहीं रिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नही होनी चाहिए. इसके अलावा शादी के समय दुल्हन की उम्र 18 साल और दूल्हे की उम्र 21 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऐसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. या फिर आप जन सुविधा केंद्रों, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे या किसी भी निजी इंटरनेट केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें