
हाल ही में मुस्लिम बैंड पार्टियों को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। बता दें इससे जुड़ा मुरादाबाद में नया विवाद शुरू हो गया है। मुस्लिम बैंड मालिकों की शिकायत करते हुए वकील का कहना है कि ये हिन्दू देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल कर रहें हैं। यह शिकायत जब दर्ज की गई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को सामने बैठकर एक दूसरी की बात सुनी है। आइए इस पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आधार कार्ड से उम्र तय करना गलत, अब Age Proof में नहीं होगा आधार का इस्तेमाल
मुस्लिम बैंड के नाम पर विवाद!
जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री पोर्टल पर अधिवक्ता सैबी शर्मा ने शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय के बैंड मालिकों ने अपनी असली पहचान छुपाई है। हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर व्यवसाय के लिए बैंड पार्टियां चलाने का काम कर रहें हैं। इस बात पर बड़ा विवाद हो गया है जिसके तहत यह गंभीर मामला बन गया है। पुलिस ने इसकी जाँच-पड़ताल करने की जिम्मेदारी एसपी सिटी के हवाले कर दी है।
यह भी देखें- गाड़ी मालिकों के लिए खुशखबरी 15 साल पुरानी कारें अब चलेंगी 5 साल और, सरकार ने दी बड़ी राहत
पुलिस ने क्या की कार्यवाई?
इस बात को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बात की पूर्ण जानकारी जानने के लिए शिकायतकर्ता और बैंड मालिकों को बुलाया था। बैंड मालिकों से सवाल पूछा गया, उनका कहना है कि वे इन नामों की बैंड पार्टियों को वर्षो से चला रहें हैं। हालाँकि उन्हें इसका नाम बदलने के लिए कहा गया और उनका कहना है कि इसको बदलने के लिए उन्हें कुछ वक्त की जरुरत है।
अभी फिलहाल इस बात को सुलझाने का काम किया जा रहा है अभी पुलिस ने कोई भी आधिकारिक तौर पर नया निर्णय नहीं लिया। बता दें इस शहर में करीब 500 से अधिक बैंड पार्टियां काम कर रही हैं। 20 से अधिक ऐसे बैंड हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं और उनके मालिक मुस्लिम लोग हैं।
