PM Kisan Update: किसान योजना से हजारों दंपतियों का नाम हटाया, अब पैसे भी लौटाने होंगे

क्या आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है? अगर हाँ, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। सरकार ने हजारों ऐसे पति-पत्नी का नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया है, जो दोनों इस योजना का फायदा उठा रहे थे। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या अब उन्हें मिले हुए पैसे भी वापस करने होंगे?

By Pinki Negi

PM Kisan Update: किसान योजना से हजारों दंपतियों का नाम हटाया, अब पैसे भी लौटाने होंगे
PM Kisan Update

भारत सरकार ने देश के किसानों की मदद करने के लिए PM Kisan योजना शुरु है, लेकिन कई लोग इस योजना का गलत उपयोग कर रहे हैं. सरकार की जांच से पता चला कि कटिहार जिले में 10,259 ऐसे पति-पत्नी है, जो दोनों इस योजना का लाभ ले रहे थे. नियमों के अनुसार, योजना के तहत परिवार के केवल एक सदस्य को इसका लाभ मिलना चाहिए.

जिला कृषि विभाग ने इस मामले की जांच की, जिसके बाद एक व्यक्ति का नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया है. कई जगहों पर तो एक ही पति की दो-दो पत्नियां भी इस योजना का लाभ उठा रही थीं. सबसे ज्यादा गड़बड़ी अमदाबाद प्रखंड में (3797) और कदवा में (1620) में मिली.

अभी इतने किसानों को मिल रहा है लाभ

जिले में अभी कुल  2 लाख 14 हजार 144 किसान का नाम पंजीकृत है, जिनमें से 2 लाख 13 हजार 764 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6,000 रुपए मिलते है.

कुल लाभुक और पति-पत्नी की संख्या प्रखंडवार

प्रखंडकुल लाभुकपति-पत्नी
अमदाबाद221183797
कदवा334611620
आजमनगर220971031
बारसोई22007908
बरारी17396736
समेली7153400
मनिहारी12997379
कोढ़ा14600373
बलरामपुर14777353
प्राणपुर15385193
कुरर्सेला4963157
फलका8275115
डंडखोरा780895
मनसाही532258
कटिहार332534
हसनगंज208010

आयकर दाता जो पीएम सम्मान निधि उठा रहे थे प्रखंडवार

प्रखंडसंख्या
अमदाबाद38
आजमनगर89
बलरामपुर69
बरारी110
बारसोई84
डंडखोरा36
फलका35
हसनगंज6
कदवा155
कटिहार38
कोढ़ा81
कुरसेला31
मनिहारी72
मनसाही31
प्राणपुर50
समेली25
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें