
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि अब सपेरा (विमुक्त जाति) और जोगी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जातियों को भी CM आवास योजना का लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन जातियों को इस योजना में प्राथमिकता दी है। इस योजना के तहत गावों में रहने वाले गरीब परिवारों को फ्री में घर की सुविधा दी जाएगी। यह घर उन्हें दिया जायेगा, जिनके पास खुद का घर नहीं है या टुटा -फूटा घर है।
सपेरा जाति के लोगों को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबित, इस योजना के लिए मधुरा के13 ग्राम पंचायतों, प्रयागराज और सहारनपुर में रहने वाले सपेरा जाति के लोग आवास योजना ग्रामीण के पात्र होंगे। कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक में रहने वाले करीब 200 जोगी परिवार और चंदौली के 250 चेरो (अनुसूचित जाति) परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ये लोग उठा रहे लोग
उत्तरप्रदेश में लगभग 200 जोगी परिवार और 200 जोगी परिवार के लोग इस योजना का फायदा उठा रहे है. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3.55 लाख से ज्यादा घर बन चुके है। इस योजना का लाभ ख़ासतौर से उन लोगों को दिया जा रहा है, जिन्हे सबसे ज्यादा जरुरत है. इनमें से 50,037 घर मुसहर समुदाय के लोगों को, 93,300 घर दैवी आपदा से प्रभावित परिवारों को, 29,923 घर कोल जाति के लोगों को, 91,062 घर दिव्यांगों को और 41,854 घर बेसहारा विधवा महिलाओं को मिले हैं।