Tags

योगी सरकार का ऐलान, इन लोगों को भी मिलेगा CM आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री आवास योजना अब और भी लोगों तक पहुंचेगी। योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है कि अब कुछ और वर्ग के लोगों को भी इस योजना का फायदा मिलेगा। यह खबर उन परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है, जिनके पास अभी तक अपना घर नहीं है। जानने के लिए पढ़ें कि कौन-से नए लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ...

By Pinki Negi

योगी सरकार का ऐलान, इन लोगों को भी मिलेगा CM आवास योजना का लाभ
CM Awas Yojana

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि अब सपेरा (विमुक्त जाति) और जोगी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जातियों को भी  CM आवास योजना का लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन जातियों को इस योजना में प्राथमिकता दी है। इस योजना के तहत गावों में रहने वाले गरीब परिवारों को फ्री में घर की सुविधा दी जाएगी। यह घर उन्हें दिया जायेगा, जिनके पास खुद का घर नहीं है या टुटा -फूटा घर है।

सपेरा जाति के लोगों को मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबित, इस योजना के लिए मधुरा के13 ग्राम पंचायतों, प्रयागराज और सहारनपुर में रहने वाले सपेरा जाति के लोग आवास योजना ग्रामीण के पात्र होंगे। कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक में रहने वाले करीब 200 जोगी परिवार और चंदौली के 250 चेरो (अनुसूचित जाति) परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ये लोग उठा रहे लोग

उत्तरप्रदेश में लगभग 200 जोगी परिवार और 200 जोगी परिवार के लोग इस योजना का फायदा उठा रहे है. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3.55 लाख से ज्यादा घर बन चुके है। इस योजना का लाभ ख़ासतौर से उन लोगों को दिया जा रहा है, जिन्हे सबसे ज्यादा जरुरत है. इनमें से 50,037 घर मुसहर समुदाय के लोगों को, 93,300 घर दैवी आपदा से प्रभावित परिवारों को, 29,923 घर कोल जाति के लोगों को, 91,062 घर दिव्यांगों को और 41,854 घर बेसहारा विधवा महिलाओं को मिले हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें