
यदि आप उत्तरप्रदेश के निवासी है और आपका कोई चालान कटा है, तो उसे जल्द ही भर लें. इस मामले में परिवहन विभाग ने और भी सख्ती कर दी है. अगर कोई व्यक्ति चालान कटने के एक महीने के अंदर उसे नहीं भरता है, तो उस पर भारी पेनाल्टी लगाई जा सकती है. यह नया नियम लागू हो गया है, इसलिए जल्द से जल्द पुराना बकाया चालान को भर लें.
अब देना होगा इतना अतिरिक्त शुल्क
अगर अब आप अपनी गाड़ी का चालान देर में भरते है तो आप पर जुर्माना पड़ सकता हैं. परिवहन विभाग ने यह नियम 10 अगस्त से लागू कर लिया है. इस नए नियम के अनुसार, चालान देर में भरने पर कुल राशि का 5 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा. मान लीजिए, यदि आपका चालान 1,000 रुपए का है, तो आपको 50 से 100 रुपये तक का विलंब शुल्क देना पड़ सकता है.
मालिक को व्हाट्सऐप पर दी जाएगी जानकारी
अब परिवहन विभाग आपको आपके गाड़ी के चालान की जानकारी व्हाट्सऐप पर भेजेंगे. इसके लिए विभाग ने एक चैटबॉट नंबर 8005441222 शुरू किया है. पहले चरण में जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक के चालान की जानकारी भेजी जाएगी. इसके बाद 2022 और 2023 के पुराने चालान की जानकारी भेजी जाएगी. इसके अलावा आप चैटबॉट पर अपनी गाड़ी का नंबर डालकर चालान चेक कर सकते हैं.