UP Traffic Challan: बदल गए चालान के नियम, देरी की तो पड़ेगा भारी, देखें

यूपी में गाड़ी चलाने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब चालान भरने के नियमों में बदलाव हो गया है। अगर आप तय समय पर चालान नहीं भरते हैं, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। क्या यह नया नियम आपकी जेब पर भारी पड़ेगा? क्या चालान की रकम दोगुनी हो जाएगी?

By Pinki Negi

UP Traffic Challan: बदल गए चालान के नियम, देरी की तो पड़ेगा भारी, देखें
UP Traffic Challan

यदि आप उत्तरप्रदेश के निवासी है और आपका कोई चालान कटा है, तो उसे जल्द ही भर लें. इस मामले में परिवहन विभाग ने और भी सख्ती कर दी है. अगर कोई व्यक्ति चालान कटने के एक महीने के अंदर उसे नहीं भरता है, तो उस पर भारी पेनाल्टी लगाई जा सकती है. यह नया नियम लागू हो गया है, इसलिए जल्द से जल्द पुराना बकाया चालान को भर लें.

अब देना होगा इतना अतिरिक्त शुल्क

अगर अब आप अपनी गाड़ी का चालान देर में भरते है तो आप पर जुर्माना पड़ सकता हैं. परिवहन विभाग ने यह नियम 10 अगस्त से लागू कर लिया है. इस नए नियम के अनुसार, चालान देर में भरने पर कुल राशि का 5 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा. मान लीजिए, यदि आपका चालान 1,000 रुपए का है, तो आपको 50 से 100 रुपये तक का विलंब शुल्क देना पड़ सकता है.

मालिक को व्हाट्सऐप पर दी जाएगी जानकारी

अब परिवहन विभाग आपको आपके गाड़ी के चालान की जानकारी व्हाट्सऐप पर भेजेंगे. इसके लिए विभाग ने एक चैटबॉट नंबर 8005441222 शुरू किया है. पहले चरण में जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक के चालान की जानकारी भेजी जाएगी. इसके बाद 2022 और 2023 के पुराने चालान की जानकारी भेजी जाएगी. इसके अलावा आप चैटबॉट पर अपनी गाड़ी का नंबर डालकर चालान चेक कर सकते हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें