Tags

अब मात्र 12 हजार में लगेगा सोलर रूफटॉप, नए रेट और सब्सिडी देखें

यदि आप बिजली की बचत करने के लिए अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु की है. इस योजना के तहत अब ...

By Pinki Negi

अब मात्र 12 हजार में लगेगा सोलर रूफटॉप, नए रेट और सब्सिडी देखें
PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

यदि आप बिजली की बचत करने के लिए अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु की है. इस योजना के तहत अब उत्तरप्रदेश में सोलर पैनल लगाना कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है. 22 सितंबर से जीएसटी की दरों में बदलाव होने के बाद प्रति किलोवाट सोलर लगाने पर आप 3,000 से लेकर 9,000 रुपए की बचत हो सकती है.

अब सोलर पैनल पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

Solar Rooftop
Solar Rooftop

ध्यान दें कि यह लागत अनुमानित है और इसमें अतिरिक्त खर्चों जैसे परिवहन और इंस्टॉलेशन के आधार पर बदलाव हो सकता है.

बढ़ सकता है रूफटॉप सोलर लगाने का क्रेज

उम्मीद की जा रही है कि GST दरों में कमी आने से उत्तर प्रदेश में ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के तहत रूफटॉप सोलर लगाने का क्रेज बढ़ सकता है. यूपीनेडा के अधिकारियों का मानना है कि जीएसटी में कमी आने से सोलर सिस्टम के लिए लाभार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ सकती है. हालंकि अभी पितृ पक्ष के कारण आवेदनों में थोड़ी कमी आई है. यूपी में ज्यादा से ज्यादा से सोलर सिस्टम लगाने से बिजली की बचत होगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा.



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें