Tags

2026 Holiday Calendar: अगले साल 50 दिन की छुट्टियां! त्योहारों और सरकारी अवकाशों की पूरी लिस्ट देखें यहां

आ रहा है 2026! अगले साल आपको 50 दिन से भी ज्यादा की छुट्टियां मिलने वाली हैं! अपने टूर और वेकेशन प्लान करने से पहले त्योहारों और सरकारी अवकाशों की यह पूरी लिस्ट देखना न भूलें। जानिए, कब-कब मिलेगा लंबा वीकेंड

By Pinki Negi

2026 Holiday Calendar: अगले साल 50 दिन की छुट्टियां! त्योहारों और सरकारी अवकाशों की पूरी लिस्ट देखें यहां
2026 Holiday Calendar

2026 Holiday Calendar: साल 2025 अब खत्म होने वाला है और जल्द ही 2026 शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कर्मचारियों को अगले साल कुल 31 सार्वजनिक (Public) और 19 ऐच्छिक (Optional) अवकाश मिलेंगे, यानी कुल 50 छुट्टियां मिल सकती हैं। हालांकि, 19 ऐच्छिक छुट्टियों में से कर्मचारी अपनी पसंद की केवल दो छुट्टियाँ ही ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस साल 12 ऐसे सप्ताह होंगे जब कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।

साल 2026 में 9 सार्वजनिक छुट्टियाँ कम हुई

साल 2026 में, त्योहारों की 9 सार्वजनिक छुट्टियाँ कम हो गई हैं क्योंकि वे शनिवार या रविवार को आ रहे है। हालांकि इन छुट्टियों के अलावा ज़िला कलेक्टर अपने-अपने ज़िले में दो अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकेंगे। बैंकों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर वित्त विभाग अलग से जारी करेगा। अगले साल 2 मार्च को होलिका दहन और 3 मार्च को धुलंडी (होली) की छुट्टी रहेगी। वहीं, दीपावली 8 नवंबर को और गोवर्धन पूजा 9 नवंबर को मनाई जाएगी।

अगले साल आने वाले बड़े त्यौहार

अगले साल का कैलेंडर देखें तो दीपावली और शिवरात्रि दोनों रविवार को पड़ेंगी। त्योहारों की बात करें तो, 2 मार्च को होलिका दहन और 3 मार्च को धुलंडी (होली) है। इसके अलावा, 21 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी मनाई जाएगी। वहीं, 19 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 8 नवंबर को दीपावली और 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी लंबी छुट्टी

नए साल में सरकारी कर्मचारियों को 12 ऐसे हफ़्ते मिलेंगे जिनमें उन्हें लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी, यानी दफ़्तर सिर्फ चार दिन ही खुलेंगे। इन 12 हफ़्तों में से, सात हफ़्ते ऐसे होंगे जहाँ शुक्रवार को सार्वजनिक छुट्टी होगी, जिसके साथ शनिवार और रविवार का वीकेंड जुड़ जाएगा। बाकी पाँच हफ़्ते ऐसे होंगे जिनमें शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को छुट्टी रहेगी।

इन त्योहारों पर आ रहा रविवार

अगले साल की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी गई है। 25 जनवरी को देवनारायण जयंती, 15 फरवरी को शिवरात्रि, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती, 9 अगस्त को आदिवासी दिवस, 11 अक्टूबर को घट स्थापना और 8 नवंबर को दिवाली जैसे त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं। वहीं, 21 मार्च को इदुल फितर, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती और 15 अगस्त को शनिवार रहेगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें