
2026 Holiday Calendar: साल 2025 अब खत्म होने वाला है और जल्द ही 2026 शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कर्मचारियों को अगले साल कुल 31 सार्वजनिक (Public) और 19 ऐच्छिक (Optional) अवकाश मिलेंगे, यानी कुल 50 छुट्टियां मिल सकती हैं। हालांकि, 19 ऐच्छिक छुट्टियों में से कर्मचारी अपनी पसंद की केवल दो छुट्टियाँ ही ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस साल 12 ऐसे सप्ताह होंगे जब कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
साल 2026 में 9 सार्वजनिक छुट्टियाँ कम हुई
साल 2026 में, त्योहारों की 9 सार्वजनिक छुट्टियाँ कम हो गई हैं क्योंकि वे शनिवार या रविवार को आ रहे है। हालांकि इन छुट्टियों के अलावा ज़िला कलेक्टर अपने-अपने ज़िले में दो अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकेंगे। बैंकों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर वित्त विभाग अलग से जारी करेगा। अगले साल 2 मार्च को होलिका दहन और 3 मार्च को धुलंडी (होली) की छुट्टी रहेगी। वहीं, दीपावली 8 नवंबर को और गोवर्धन पूजा 9 नवंबर को मनाई जाएगी।
अगले साल आने वाले बड़े त्यौहार
अगले साल का कैलेंडर देखें तो दीपावली और शिवरात्रि दोनों रविवार को पड़ेंगी। त्योहारों की बात करें तो, 2 मार्च को होलिका दहन और 3 मार्च को धुलंडी (होली) है। इसके अलावा, 21 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी मनाई जाएगी। वहीं, 19 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 8 नवंबर को दीपावली और 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी लंबी छुट्टी
नए साल में सरकारी कर्मचारियों को 12 ऐसे हफ़्ते मिलेंगे जिनमें उन्हें लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी, यानी दफ़्तर सिर्फ चार दिन ही खुलेंगे। इन 12 हफ़्तों में से, सात हफ़्ते ऐसे होंगे जहाँ शुक्रवार को सार्वजनिक छुट्टी होगी, जिसके साथ शनिवार और रविवार का वीकेंड जुड़ जाएगा। बाकी पाँच हफ़्ते ऐसे होंगे जिनमें शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को छुट्टी रहेगी।
इन त्योहारों पर आ रहा रविवार
अगले साल की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी गई है। 25 जनवरी को देवनारायण जयंती, 15 फरवरी को शिवरात्रि, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती, 9 अगस्त को आदिवासी दिवस, 11 अक्टूबर को घट स्थापना और 8 नवंबर को दिवाली जैसे त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं। वहीं, 21 मार्च को इदुल फितर, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती और 15 अगस्त को शनिवार रहेगा।








