Tags

Bijli bill: लाखों उपभोक्ताओं इस बार बिजली बिल में देने होंगे 350 रुपये तक अतिरिक्त, जानें वजह

अगर आपका बिजली बिल इस महीने ₹350 तक अधिक आ रहा है, तो इसकी वजह जान लीजिए! नए टैरिफ आदेश के तहत, उपभोक्ताओं पर ₹1 प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है। जानें यह अतिरिक्त शुल्क क्यों लिया जा रहा है, और आपका फ्यूल सरचार्ज का पुराना बकाया किस तरह इस बिल में जोड़ा जा रहा है।

By Pinki Negi

Bijli bill: लाखों उपभोक्ताओं इस बार बिजली बिल में देने होंगे 350 रुपये तक अतिरिक्त, जानें वजह
Bijli bill

बिजली कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने उपभोक्ताओं से रेगुलेटरी सरचार्ज लेने के बाद भी फ्यूल सरचार्ज वसूलना बंद नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अब पुराना बकाया सरचार्ज भी लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में जारी बिलों में करीब 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से यह सरचार्ज लगाया गया है। इस वजह से, आम उपभोक्ताओं के बिलों पर ₹60 से लेकर ₹350 तक का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। यह सरचार्ज असल में वर्ष 2022-24 की अंतिम तिमाही का है, जिसे अब वसूला जा रहा है, और आम जनता को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।

24 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल में सरचार्ज क्यों?

बिजली उपभोक्ताओं ने जब डिस्कॉम अधिकारियों से जानकारी ली, तो पता चला कि लगभग 24 लाख उपभोक्ताओं के बिल में सरचार्ज जोड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह सरचार्ज उन उपभोक्ताओं पर लगाया गया है जिनसे पहले बकाया राशि नहीं ली गई थी। उनका तर्क है कि सरकार सब्सिडी के रूप में कुछ उपभोक्ताओं का भार उठा रही है, इसलिए यह ज़रूरी था। इसके अलावा, उपभोक्ताओं से पहले से ही स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के रूप में 7 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जा रहा है।

उपभोक्ताओं पर ₹1 प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज

नए टैरिफ आदेश के अनुसार, बिजली उपभोक्ताओं पर ₹1 प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बिजली कंपनियों के लगभग ₹50,000 करोड़ के रेगुलेटरी एसेट्स (पुराने बकाया) के बोझ को खत्म करना है। इसी सरचार्ज में से बेस फ्यूल सरचार्ज की राशि एडजस्ट की जाएगी, और बाकी बची हुई रकम ही उपभोक्ताओं से ली जाएगी। हालांकि, अब फ्यूल सरचार्ज अलग से बिल में जुड़कर नहीं आएगा, लेकिन प्रबंधन ने टैरिफ आदेश लागू होने से पहले का बकाया फ्यूल सरचार्ज वसूलना शुरू कर दिया है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें