
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि पंजाब में फेमस कंपनी मिल्कफेड के लोकप्रिय ब्रांड वेरका (Verka) के दूध और दूध से बने उत्पादों की कीमतें अब कम हो गई हैं। यह नई कीमत 22 सितंबर से लागू होगी। पुरे देश में GST की कीमतों में बदलाव आने से दूध की दामों में कटौती हो रही है।
दूध, घी, बटर, पनीर हुए सस्ते
Verka कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए दूध, घी, बटर, पनीर की कीमतें सस्ती कर दी है। अब Verka का घी 30 से 35 रुपये प्रति लीटर/किलो, और टेबल बटर 30 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा। इसके अलावा, अनसाल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलो और प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलो कम की गई है। साथ ही UHT दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर और पनीर पर 15 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई है।
आइसक्रीम की कीमतें हुई कम
Verka कम्पनी की आइसक्रीम भी सस्ती हो गई है। मुख्यमंत्री मान ने जानकारी दी की अब Verka आइसक्रीम के गैलन, ब्रिक्स और टब वेरिएंट 10 रुपये प्रति लीटर सस्ते मिलेंगे। सरकार के इस फैसले से ग्राहकों को फायदा होगा।