
यदि आप मूवी देखने के शौकीन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कर्नाटक में मूवी टिकट्स सस्ते हो गए है. 12 सितंबर से राज्य सरकार ने इन नए नियमों को जारी कर लिया है. नए नियमों के तहत अब मूवी टिकट 200 रुपए से ज्यादा नही होगा. हालंकि इसमें टैक्स अलग होगा. सरकार ने यह फैसला कर्नाटक सिनेमा (रेग्युलेशन) (अमेंडमेंट) नियम, 2025 के तहत लिया है. लेकिन यह नियम 75 या उससे कम सीटें वाले प्रीमियम मल्टी-स्क्रीन सिनेमाघरों पर लागू नहीं होगा. इन नियम को बनाने से पहले सरकार ने सभी पक्षों से उनकी सलाह ली थी.
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
कर्नाटक सरकार ने 12 सितंबर को एक सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया. इस नोटिफिकेशन के तहत कर्नाटक सिनेमा एक्ट, 1964 के तहत, सरकार ने कर्नाटक सिनेमा नियम 2014 में बदलाव किए हैं. इन बदलावों को कर्नाटक सिनेमा नियम 2025 कहा जाएगा और ये नियम सरकारी गजट में प्रकाशित होने की तारीख से लागू हो जाएंगे.