Tags

सस्ते हुए मूवी टिकट्स, ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकेंगे सिनेमाघर, सरकार ने फिक्स किए रेट

कर्नाटक में मूवी देखना अब जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। सरकार ने सिनेमा टिकट के रेट फिक्स कर दिए हैं, जिससे अब ज्यादा पैसे नहीं वसूले जा सकेंगे। क्या सिनेमाघर इस नए नियम से खुश हैं? क्या यह फैसला दर्शकों को सिनेमाघरों तक वापस लाएगा? अब सस्ती मूवी का मजा मिलने वाला है, लेकिन क्या सिनेमाघरों में लगी भीड़ सरकार के इस फैसले को सही साबित कर पाएगी?

By Pinki Negi

सस्ते हुए मूवी टिकट्स, ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकेंगे सिनेमाघर, सरकार ने फिक्स किए रेट
सस्ते हुए मूवी टिकट्स

यदि आप मूवी देखने के शौकीन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कर्नाटक में मूवी टिकट्स सस्ते हो गए है. 12 सितंबर से राज्य सरकार ने इन नए नियमों को जारी कर लिया है. नए नियमों के तहत अब मूवी टिकट 200 रुपए से ज्यादा नही होगा. हालंकि इसमें टैक्स अलग होगा. सरकार ने यह फैसला कर्नाटक सिनेमा (रेग्युलेशन) (अमेंडमेंट) नियम, 2025 के तहत लिया है. लेकिन यह नियम 75 या उससे कम सीटें वाले प्रीमियम मल्टी-स्क्रीन सिनेमाघरों पर लागू नहीं होगा. इन नियम को बनाने से पहले सरकार ने सभी पक्षों से उनकी सलाह ली थी.

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

कर्नाटक सरकार ने 12 सितंबर को एक सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया. इस नोटिफिकेशन के तहत कर्नाटक सिनेमा एक्ट, 1964 के तहत, सरकार ने कर्नाटक सिनेमा नियम 2014 में बदलाव किए हैं. इन बदलावों को कर्नाटक सिनेमा नियम 2025 कहा जाएगा और ये नियम सरकारी गजट में प्रकाशित होने की तारीख से लागू हो जाएंगे.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें