Tags

MP Ration Card 2025: मध्यप्रदेश में शुरू हुआ नया रजिस्ट्रेशन, ऐसे मिलेगा नया कार्ड, ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी

मध्यप्रदेश में राशन कार्ड बनाने का नया मौका शुरू हो गया है। अगर आप भी नया कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जानें पूरा प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट। इस गाइड में हम बताएंगे कैसे आसानी से ऑनलाइन आवेदन करें, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए और कब तक मिलेगा आपका नया राशन कार्ड।

By Pinki Negi

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो बता दें, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। भारत में सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक अहम दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में राज्य के जिन लोगों द्वारा पहले राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया गया था, उनके नाम अब पात्रता सूची में शामिल किए जा रहे हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन शुरू होने से अब नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन MP Ration Card 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

राशन कार्ड सूची में जुड़े 8 लाख लोग

बता दें, राज्य की राशन कार्ड सूची में लगभग 8 लाख लोगों के नाम जोड़े जा चुके हैं और सात लाख नाम और जोड़े जा सकते है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्य को पांच करोड़ 46 लाख लोगों का राशन कोटा दिया है, जिसके तहत हर महीने लगभग 2,91 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का वित्तरण होता है। इस सर्वे के दौरन यह पता ल्हा की 15 लाख लोगों के नाम अभी भी सच्ची में शामिल है।

जबकि यह लोग या तो राज्य छोड़ चुके हैं या इनमें बहुतों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे में में सभी नाम अब लिस्ट से हटाए जा चुके हैं। इससे अब नए पात्र परिवारों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

राशन कार्ड के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

वहीं राज्य के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया ही, वह अब राशन कार्ड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है, इस प्रक्रिया को पूरा करने वालों को पात्रता पर्ची दी जा रही है, जिससे केवल पात्र लाभार्थियों को ही राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया जा सकेगा। राशन कार्ड हेतु आवेदनों के सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें