
हाल ही में लाडली बहना योजना से जुड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि इस बार सितंबर महीने में 10 हजार से ज्यादा महिलाओ को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. लाडली बहना योजना की लाभाथियों को अलग -अलग किस्त मिलती थी, जो की इस बार नहीं मिलेगी. हालांकि सरकार ने अभी तक इसका कारण नहीं बताया है कि ऐसा क्यों हो रहा है.
इस बार नहीं मिलेगी 28 वीं किस्त
सरकार ने देश की महिलाओ को बढ़ावा देने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है. हाल ही में सरकार ने इस योजना के आंकड़े निकाले है, जिसके अनुसार, इस योजना की लाभार्थी सूची से कई महिलाओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिसके कारण उन्हें सितंबर महीने का पैसा नहीं मिलेगा. साथ ही उन्हें दिवाली और भाई दूज पर बढ़ी हुई राशि 1500 रुपए का लाभ भी नहीं मिलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हए कहा कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए उन्हें नियमित किस्त के अलावा 5,000 रुपए एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना ही उनकी प्रमुख प्राथमिकता है.
