Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की सितंबर वाली किस्त कब आएगी? इस किस्त कितने रुपए मिलेंगे, जानें

लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतज़ार खत्म होने वाला है! सितंबर की यह किस्त बहनों के लिए खास होने वाली है। क्या यह समय से पहले आएगी, या हमेशा की तरह 10 से 15 तारीख के बीच?

By Pinki Negi

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की सितंबर वाली किस्त कब आएगी? इस किस्त कितने रुपए मिलेंगे, जानें
Ladli Behna Yojana

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. रक्षाबंधन पर यह राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी थी. अब महिलाओं को सितंबर की किस्त का इंतजार है. महिलाएं जानना चाहती है कि सितंबर की किस्त कब आएगी और क्या इस बार भी उन्हें 1500 रुपये मिलेंगे.

महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1500 रुपए

मध्य प्रदेश की महिलाओ को Ladli Behna Yojana के तहत मिलने वाली 1250 रुपए की राशि जल्द ही बढ़कर 1500 रुपए होने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस दिवाली पर भाई दूज से यह धनराशि बढ़ गई जिसे सीधे लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इस साल दीपावली पर लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली किस्त में 250 रुपए की बढोतरी की जायेगी. यानी की महिलाओ को अक्टूवर में बढ़ी हुई किस्त मिलेगी, जिससे वह दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मना पाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि महिलाओं को दूज के मौके पर 1500 रुपए दिए जायेंगे. यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई है.

सितंबर की किस्त कब आयेगी ?

सभी महिलाओ को अपनी सितंबर की किस्त का बेसब्री से इंतज़ार है. इस योजना के तहत सरकार अभी तक 27 किस्त दे चुकी है और अब 28वीं किस्त आने वाली है. यह किस्त हर महीने 10 से लेकर 15 तारीख के बीच आती है. इस बार भी यही उम्मीद है कि यह किस्त समय पर आ जायेगी. हालांकि सरकार ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें