
क्या आप शहरी इलाकों के लोग हैं अथवा यात्रा करते हैं तो आप अब बिना किसी टेंशन के कहीं पर भी शौचालय का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ हाल ही में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने एक शानदार नई सुविधा को शुरू किया है जिसके तहत अब आम लोग होटल, रेस्टोरेंट एवं पेट्रोल पंप के शौचालयों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह।
यह भी देखें- ODI क्रिकेट का 54 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने किया नामुमकिन को मुमकिन
नियम तोड़ने पर देना होगा फाइन
सभी नगर निकायों को डूडा की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर होटल अथवा पेट्रोल पंप पर शौचायल बंद पाया जाता है अथवा वहां पर गंदगी हॉट यह तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यह फाइन 2000 रूपए या उससे भी अधिक भरना पड़ सकता है।
साफ़ सफाई और दिया जाएगा ध्यान
यह जो पहल शुरू की गई है यह एक स्वच्छ भारत मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यानी की टॉयलेट साफ़ सुथरे होने बहुत जरुरी है। शौचालयों की रोजाना सफाई की जाएगी और इस काम पर ध्यान दिया जाएगा। यदि प्रतिष्ठान में गंदगी मिलती है तो वहां पर कार्यवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।
शहर में किन जगहों पर टॉयलेट बने हुए हैं उनकी क्या स्थिति है साफ-सुथरे अथवा इनकी स्थिति बहुत ख़राब है इसके लिए स्वछता निरीक्षक द्वारा सर्वे किया जा रहा है। उन जगह के प्रतिष्ठानों को सख्त आदेश दिए जाएंगे कि वे शौचालय का निर्माण करें अथवा इन्हे साफ रखें। ओस नई व्यवस्था के शुरू होने से वातावरण स्वच्छ होगा और लोग बिना किसी समस्या के शौचालय का इस्तेमाल कर पाएंगे।
