Good News: अब होटल-रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप के शौचालय का कर सकेंगे आम लोग उपयोग, सरकार ने जारी किया आदेश

जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने आम लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब शहरी अथवा यात्रा करने वाले कोई भी लोग पेट्रोल पंप अथवा होटल के टॉयलेट में जा सकते हैं, अगर ये आपको आने से मना करते हैं तो इनको भारी जुर्माना देना होगा।

By Pinki Negi

क्या आप शहरी इलाकों के लोग हैं अथवा यात्रा करते हैं तो आप अब बिना किसी टेंशन के कहीं पर भी शौचालय का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ हाल ही में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने एक शानदार नई सुविधा को शुरू किया है जिसके तहत अब आम लोग होटल, रेस्टोरेंट एवं पेट्रोल पंप के शौचालयों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह।

यह भी देखें- ODI क्रिकेट का 54 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने किया नामुमकिन को मुमकिन

नियम तोड़ने पर देना होगा फाइन

सभी नगर निकायों को डूडा की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर होटल अथवा पेट्रोल पंप पर शौचायल बंद पाया जाता है अथवा वहां पर गंदगी हॉट यह तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यह फाइन 2000 रूपए या उससे भी अधिक भरना पड़ सकता है।

साफ़ सफाई और दिया जाएगा ध्यान

यह जो पहल शुरू की गई है यह एक स्वच्छ भारत मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यानी की टॉयलेट साफ़ सुथरे होने बहुत जरुरी है। शौचालयों की रोजाना सफाई की जाएगी और इस काम पर ध्यान दिया जाएगा। यदि प्रतिष्ठान में गंदगी मिलती है तो वहां पर कार्यवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।

शहर में किन जगहों पर टॉयलेट बने हुए हैं उनकी क्या स्थिति है साफ-सुथरे अथवा इनकी स्थिति बहुत ख़राब है इसके लिए स्वछता निरीक्षक द्वारा सर्वे किया जा रहा है। उन जगह के प्रतिष्ठानों को सख्त आदेश दिए जाएंगे कि वे शौचालय का निर्माण करें अथवा इन्हे साफ रखें। ओस नई व्यवस्था के शुरू होने से वातावरण स्वच्छ होगा और लोग बिना किसी समस्या के शौचालय का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें