
मध्यप्रदेश के विदिशा में 21 अगस्त से 1 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती होने वाली है. भर्ती की तैयारी चल रही है, इसमें 15 जिलों के 7,000 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. इस रेली में 1,600 मीटर की दौड़, फिजिकल टेस्ट और अन्य कई टेस्ट होंगे, जिसके बाद ही आपका सिलेक्शन होगा.
बारिश के कारण स्टेडियम की हालत खराब
लगातार बारिश होने के कारण स्टेडियम की हालत बहुत खराब हो गई है, सब जगह कीचड़ फेल चुका है. विदिशा स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. भर्ती के लिए 1,600 मीटर की दौड़ होनी है, लेकिन 400 मीटर के रनिंग ट्रैक पर चलने में भी दिक्कत आ रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ट्रैक की मरम्मत का काम करवा रहा है, ताकि भर्ती रैली सही तरीके से हो सके.
भर्ती में इन जिलों के युवा होंगे शामिल
मेजर जोगिंदर सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती 2025 में, बैतूल, छिंदवाड़ा, पन्ना, गुना, सीहोर, राजगढ़, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह और अन्य जिलों से 7,000 से ज्यादा युवा शामिल होंगे. भर्ती में सबसे पहले 1,600 मीटर की दौड़ होगी, दौड़ में पास होने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा. युवाओं को किसी तरह की दिक्कत न आए उसके लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. अगर युवा अपने परिवार के साथ आते हैं, तो उनके रुकने का भी इंतजाम किया गया है.
