
यदि आप झारखंड के किसान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड सरकार राज्य के किसानों को बढ़ावा देने के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सिर्फ 1 रुपए में फसलों का बीमा करवा रही है. इस योजना का लाभ उठाने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2025 है. किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस योजना को लेकर साहिबगंज जिले के किसान काफी खुश है. इस योजना के अंतर्गत अब तक साहिबगंज में 13,797 लोन लेने वाले और 10,572 गैर-लोनधारी किसानों ने आवेदन किया है.
हजारों किसानों ने करवाया बीमा
Birsa PM Fasal Bima Yojana के तहत अब तक साहिबगंज प्रखंड में 1,054 लोन लेने वाले और 4,869 बिना लोन वाले किसानों ने बीमा करवाया. बोरियो, बरहेट, बरहरवा, राजमहल और तालझारी जैसे कई प्रखंडों में भी हजारों किसानों ने बीमा के लिए अप्लाई किया है. इसके अलावा इस योजना में मंडरो, पथना और उदवा प्रखंडों के किसानों ने बढ़ -बढ़कर हिस्सा लिया.
31 अगस्त तक कर लें 1 रुपए में बीमा
सोशल मीडिया पर साहिबगंज जिले के उपायुक्त ने किसानों से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि किसान जल्द से जल्द केवल 1 रुपए में अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर 31 अगस्त 2025 तक अपनी फसलों का बीमा करवाएं.
किसान भाइयों ध्यान दें 🙏
— DC Sahibganj (@dc_sahibganj) August 26, 2025
🗓 बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए अब सिर्फ 5 दिन शेष!
अंतिम तिथि नज़दीक है, अभी भी मौका है अपनी फसल को सुरक्षित करने का।
👉 सिर्फ ₹1 में फसल बीमा
👉 नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र पर तुरंत रजिस्ट्रेशन करें
सुरक्षित किसान = समृद्ध भारत pic.twitter.com/OMYDacMfAZ
