
लालकिले के पास हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और यमुनापार क्षेत्र में किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न करवाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने 50 लोगों पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूर्वी, उत्तर पूर्वी और शाहदरा ज़िलों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, हालांकि सालभर सत्यापन किया जाता है, लेकिन हालिया हमले के बाद सतर्कता को बढ़ा दिया गया है।
किरायेदारों के सत्यापन और पार्किंग वाहनों पर कड़ी निगरानी
पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में बीट अफसरों को भेजकर उन मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने अभी तक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे जल्द से जल्द थाने जाकर किरायेदारों के कागज़ात जमा करवाएँ।
इसके साथ ही पुलिस ने पार्किंग क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिसकर्मी वहाँ खड़े संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रहे हैं और यह जाँच कर रहे हैं कि कौन से वाहन कब से खड़े हैं। साथ ही, पुराने वाहनों का कारोबार करने वालों से बिक्री का पूरा रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है।
दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी
दिल्ली के वेलकम, जाफराबाद, सीलमपुर, ब्रह्मपुरी, मुस्तफाबाद और सुंदर नगरी जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ा दी गई है। पुलिस इन क्षेत्रों की मस्जिदों और मदरसों पर खास निगाह रख रही है।
जाँच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना और पढ़ने वाले छात्र किस राज्य के मूल निवासी हैं, और कहीं उनका फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों से कोई संबंध तो नहीं है, जहाँ हाल ही में आतंकी नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध सामने आए हैं।









