
दिल्ली सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों की मदद करने के लिए नई पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह पेंशन योजना 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू की जाएगी। इस योजना का संचालन करने के लिए सरकार ने 149 करोड़ रूपये का बचट तैयारी किया है। इस योजना से बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।
पेंशन की राशि में हुई बढ़ोतरी
सीनियर सिटीजन पेंशन योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के ज़रूरतमंद बुज़ुर्गों को हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इस साल के बजट में पेंशन राशि को बढ़ा दिए है। अब 60 से 69 साल के बुज़ुर्गों को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे, जबकि 70 साल से ज़्यादा उम्र वालों को 3,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँगे।
पेंशन के लिए ऐसे करें आवेदन
बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए E-District पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ सबसे पहले आवेदन करने वाले 50 हजार लोगों को ही मिलेगा।
ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें
अगर आप वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाएँ। वहां आपको ‘वृद्धावस्था पेंशन’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें। डाक्यूमेंट्स की जांच होने के बाद आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।